महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का एक बयान इन दिनों काफी सुर्खियां में छाया हुआ है. राज ठाकरे इन दिनों पुणे के तीन दिन के दौरे पर हैं. वहीं बुधवार को जब मीडियाकर्मी राज ठाकरे की तस्वीरें खींचने लगे तो उन्होंने अश्लील फिल्में बनाने के आरोप पर गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि, मैं क्या कोई राज कुंद्रा हूं जो तुम मेरी तस्वीरें खींच रहे हो.


ठाकरे ने ली राज कुंद्रा पर चुटकी


दरअसल जल्द होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारी के लिए राज ठाकरे पुणे में पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए पहुंचे थे. वहीं मीडिया ने उनकी फोटो खींचना शुरू कर दिया. लेकिन राज ठाकरे को उनका बार-बार फोटो खींचना शायद पसंद नहीं आया और इसी बात पर मजाक करते हुए उन्होंने कह डाला कि, 'मैं कोई कुंद्रा हूं क्या, मेरी तस्वीरें क्यों क्लिक कर रहे हो.'


उनके इस बयान की चर्चा अब चारों तरफ हो रही है. सोशल मीडिया पर भी ये काफी वायरल हो रहा है.


पुलिस हिरासत में है राज कुंद्रा


आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद हर तरफ बस उन्हीं  की चर्चा हो रही हैं. बता दें कि राज की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए है. और वो इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं. इतना ही नहीं बुधवार को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है.


ठाकरे का ये बयान भी रहा चर्चा में


वहीं इस बयान से पहले राज ठाकरे का और और बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था. जिसमें उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा गया था. इसपर ठाकरे ने कहा था कि, मैं नहीं पहनता, मैं मास्क का उपयोग नहीं करता. उनके इस बयान को लेकर भी कई दिन तक वो विवादों में घिरे रहे थे. क्योंकि उस वक्त करोना का कहर लगातार जारी था.


ये भी पढे़ं-


Raj Kundra Case: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर सलमान खान की Ex-गर्लफ्रेंड ने किया रिएक्ट, कहा- एडल्ट फिल्मों में काम करने वालों को जज नहीं करती


Sanja Dutt Birthday: जेल में तड़प रहे संजय दत्त से मिलने भी नहीं गईं थीं माधुरी दीक्षित, ऐसे खत्म हो गई थी लव स्टोरी