बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय और अभिनेता अंगद बेदी का गाना ‘बैठे-बैठे’ रिलीज हो गया है. इस गाने में दोनों के बीच शानदार रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इसमें पहली नजर के प्यार को दिखाया गया है. जिसमें मौनी और अंगद एक शादी समारोह में पहुंचे हैं, जहां वो एक दूसरे को पहली ही नजर में दिल दे बैठते हैं.

पहली नजर का प्यार है बैठे-बैठे सॉन्ग

इस गाने में अंगद और मौनी ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं. गुलाबी लहंगा चुन्नी में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं अंगद बेदी ने भी उनसे ट्यूनिंग करते हुए कोट पहना है. पर्दे पर दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है. बैठे-बैठे सॉन्ग की रिलीज के तीन घंटे के भीतर ही इसे पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों कमेंट मिल रहे हैं.

इस गाने को स्टेबिन बेन, दानिश साबरी और ऐश्वर्या पंडित ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स लिखे हैं दानिश साबरी और म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है.  इससे पहले अंगद बेदी और मौनी रॉय ने गाने का पोस्टर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. अंगद ने इसके साथ कैप्शन दिया कि ‘क्या आप पहली नजर के प्यार पर यकीन करते हैं’

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय रणबीर-आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी.. इसके अलावा वो बोले चूड़िया में भी काम कर रही है और अंगद बेदी हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. अंगद नेहा ने हाल ही में दूसरी प्रेगनेंसी और उससे जुड़ी परेशानी की बातों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

ये भी पढ़ें-

Kareena Kapoor से लेकर Sunny Leone तक, फिल्म को हिट करवाने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस सीन से मचाया तहलका

पहली फिल्म ‘इल्जाम’ में एक्ट्रेस नीलम के साथ रोमांस भी नहीं कर पा रहे थे गोविंदा, सालों बाद बताई वजह