Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Wedding: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है और अब सात जन्मों के लिए एक-दूजे का होने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित और कृति मानेसर में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच एक इंटीमेट सेरेमनी में फेरे लेंगे. कपल के पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करने की खबर है. 


हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी के फैमिली फंक्शन्स दिल्ली में शुरू हो चुके हैं. क्योंकि दोनों ही स्टार्स का ताल्लुक दिल्ली से है, तो उन्होंने यहीं पर शादी करने का फैसला लिया है. शादी से पहले पुलकित सम्राट का घर लाइटों से सज गया है. अब दोनों मानेसर के एक होटल में 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे और उससे पहले 13 मार्च से उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होंगे.






ऐसी होगी थीम, ये मेहमान होंगे शामिल
रिपोर्ट में बताया गया है कि कृति और पुलकित पंजाबी ट्रेडिशन से शादी करेंगे. उन्होंने शादी के लिए पेस्टल थीम चुनी है. उनकी वेडिंग थीम काफी क्लासी होगी. कृति और पुलकित की शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ गई है. शादी में इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे. इस लिस्ट में फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, लव रंजन, ऋचा चड्ढा, अली फजल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और मीका सिंह जैसे नाम शामिल हैं.


इस होटल में होगी शादी
पुलकित और कृति की शादी हरियाणा के मानेसर में होने वाली है. कपल अरावली पहाड़ियों के बीच बने आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में शादी करेगा. 300 एकड़ में फैला हुआ आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस एक लग्जरी होटल है, जिसमें प्राइवेट पूल के साथ 4 प्रेसिडेंशियल विला और 100 डीलक्स सुइट्स अवेलेबल हैं.


शादी से पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
शादी की तैयारियों के बीच कृति खरबंदा को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे ब्लू कलर के स्लीवलेस लॉन्ग फ्रॉक में दिखाई दीं. व्हाइट हील्स और खुले बालों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही थीं.



जनवरी में की थी इंगेजमेंट
शादी से पहले पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने इसी साल जनवरी में सगाई भी की थी. दोनों ने इंटीमेट रोका सेरेमनी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.



यहां से शुरू हुई लव स्टोरी
बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मुलाकात की लव स्टोरी 'पागलपंती' के सेट पर परवान चढ़ी. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. वे 'वीरे की वेडिंग' और 'तैश' में एक साथ नजर आए. पुलकित दूसरी बार शादी कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने श्वेता रोहिरा से शादी की थी लेकिन उनका तलाक हो गया.


ये भी पढ़ें: Ruslaan Teaser: 'हारने को कुछ नहीं, जीतने को पूरी दुनिया है...', सलमान खान के जीजा की मूवी 'रुसलान' का टीजर आउट, अजय देवगन की फिल्म से होगा मुकाबला