Laapataa Ladies Box Office Collection Day 11: किरण राव की डायरेक्शनल ‘लापता लेडीज’ बेहद कम बजट में बनी फिल्म है. इस मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद धीमी शुरुआत की थी लेकिन फिर इसने अपनी रफ्तार बढ़ाई और अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली. अनुराग कश्यप से लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी ‘लापता लेडीज’ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. हालांकि वीकेंड पर शानदार कलेक्शन के बाद अब इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन कितने नोट छापे हैं?


‘लापता लेडीज’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘लापता लेडीज’ को क्रिटिक्स से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. फिल्म का रिलीज से पहले खूब प्रमोशन भी किया गया था. लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये दर्शकों को थिएटर्स तक खींच नहीं पा रही है. फिलहाल अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसकी कमाई में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.


गौरतलब है कि किरण राव ने इस फिल्म को महज 5 से 6 करोड़ की लागत में बनाया है ऐसे में 75 लाख से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने अपना बजट तो वसूल लिया है लेकिन रिलीज के 11 दिनों बाद भी ये 10 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. इस फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 6.05 करोड़ रुपये रहा है.वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक  ‘लापता लेडीज’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे को महज 30 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘लापता लेडीज’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 9.05 करोड़ रुपये हो गई है.


लापता लेडीज के डे वाइज कलेक्शन के आंकड़े



  • पहला दिन- 75 लाख रुपए

  • दूसरा दिन 1.45 करोड़ रुपए

  • तीसरा दिन-1.7 करोड़ रुपए

  • चौथा दिन 50 लाख रुपए

  • पांचवा दिन- 55 लाख रुपये

  • छठा दिन- 50 लाख रुपए

  • सातवां दिन- 60 लाख रुपए

  • आठवां दिन – 60 लाख रुपए

  • नौंवा दिन – 95 लाख रुपए

  • दसवां दिन -1.15 करोड़ रुपए

  • ग्याहरवां दिन – 30 लाख रुपए

  •  कुल कलेक्शन -9.05 करोड़ रुपए


शैतान’ की दहशत से कांपी ‘लापता लेडीज
‘लापता लेडीज’ को पहले सिनेमाघरों में यामी गौतम की आर्टिकल 370 से टक्कर मिल रही थी. वहीं अब अजय देवगन की 'शैतान' ने तो पूरे बॉक्स ऑफिस को अपने वश में कर लिया है. ऐसे में ‘लापता लेडीज’ का पत्ता टिकट खिड़की से अब साफ होता हुआ नजर आ रहा है. फिल्म के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना काफी मुश्किल लग रहा है. 


‘लापता लेडीज’ स्टार कास्ट
‘लापता लेडीज’ की स्टाक कास्ट की बात करें तो आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिलम में कईं नए कलाकारों ने काम किया है. इनमें प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल शामिल हैं.फिल्म में रवि किशन ने भी अहम रोल निभाया है.


ये भी पढ़ें- 'गुम हैं किसी के प्यार में' से पहले टीवी की सई को देने पड़े थे 100 ऑडिशन, फिर ऐसे मिला करियर का सबसे बड़ा रोल