Expensive Wedding in Bollywood: भारत में शादियों को काफी इम्पोर्टेंस दी जाती है और इसमें खर्च करने के लिए लोग काफी समय पहले से प्लानिंग करते हैं. जब भी हम महंगी शादियों की बात करते हैं तो Bollywood जहन में सबसे पहले आता है. यहां सेलिब्रिटीज जब शादी करते हैं तो उसे यादगार बनाने के लिए खूब खर्चा भी करते हैं, जिसकी प्लानिंग काफी समय से चलती है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिनके पति की नेटवर्थ उनसे भी कम है फिर भी उन्होंने अपनी शादी में जमकर खर्च किया था.


जी हां, हम बात इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कर रहे हैं जो बॉलीवुड की देसी गर्ल हैं. 1 दिसंबर 2018 को राजस्थान के जोधपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की थी. प्रियंका और निक की शादी के समय उसमें खर्चे की, पति निक जोनस के उम्र की और भी कई बातें खूब चर्चा में रहीं. चलिए आपको एक बार फिर वो सभी बातें याद दिलाते हैं.


प्रियंका चोपड़ा ने शादी में खर्च किए 100 करोड़ 


18 जुलाई 1982 को जन्मीं प्रियंका चोपड़ा ने अपनी उम्र से 10 साल छोटे निक जोनस के साथ शादी की थी. निक जोनस का जन्म 16 सितंबर 1992 को US में हुआ और उनकी परवरिश भी वहीं की है. निक और प्रियंका की उम्र में करीब 10 साल का गैप है और इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.


आज निक-प्रियंका हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं और उनकी एक बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस हैं. प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय किया है.






प्रियंका ने जोधपुर के उम्मेद भवन में रॉयल शादी की जो हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाज से संपन्न हुई. मुंबई में उन्होंने शादी का एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया और ऐसी ही शानदार पार्टी Los Angeles में भी दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका-निक ने अपनी शाही शादी में 100 करोड़ रुपये का खर्च किया था. उदयपुर में हुई इस शादी में कितना खर्च हुआ इसपर अलग-अलग तरह की खबरें छपीं, हालांकि इसपर प्रियंका-निक ने कभी कोई बयान नहीं दिया. 






कितनी है प्रियंका-निक की नेटवर्थ


साल 2002 में प्रिंयका चोपड़ा ने तमिल फिल्म Thamizhan से डेब्यू किया था. इसी साल फिल्म द हीरो से बॉलीवुड डेब्यू भी प्रियंका ने किया. इसके बाद डॉन, डॉन-2, बर्फी, मुझसे शादी करोगी, गुंडे, द स्काई इज पिंक, कृष, दोस्ताना, फैशन, अग्निपथ, बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट फिल्में कीं. इंडिया टाइम्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ 620 करोड़ रुपये है और निक जोनस की नेटवर्थ 578 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से दोनों की नेटवर्थ का टोटल 1200 करोड़ के आस-पास है. प्रियंका से निक और दौलत दोनों में कम हैं फिर भी प्रिंयका ने प्यार के लिए एक ऐसी रॉयल शादी की जिसके चर्चे दुनियाभर में रहे. 


ये भी पढ़ें: Athiya Shetty Home Inside: मुंबई में महल सा खूबसूरत है अथिया शेट्टी और केएल राहुल का आशियाना, एनिवर्सरी पर देखिए कपल के घर की झलक