Main Atal Hoon Box Office Collection Day 5: पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मैं अटल हूं' का थिएटर्स में जादू नहीं चल पाया है. फिल्म 19 जनवरी को रिलीज हुई थी और रिलीज के सिर्फ 5 दिनों के अंदर ही ये बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती दिखाई दे रही है. जहां फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में करोड़ों में कारोबार किया था तो वहीं अब फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमटकर रह गया है. फिल्म की हालत देखकर लग रहा है कि ये फ्लॉप होने के कगार पर है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'मैं अटल हूं' ने पहले दिन 1.15 से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 2.1 करोड़ कमाए तो तीसरे दिन 2.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कियाय चौथे दिन फिल्म सिर्फ 70 लाख कमा सकी और अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'मैं अटल हूं' ने अब तक सिर्फ 43 लाख रुपए कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 6.78 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 1.15 करोड़
Day 2  ₹ 2.1 करोड़
Day 3  ₹ 2.4 करोड़
Day 4  ₹ 0.7 करोड़
Day 5 ₹ 0.43 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 6.78 करोड़
 
क्या है फिल्म की कहानी?
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके राजनीतिक करियर और देश के लिए किए योगदान को दिखाया गया है.

 
'मैं अटल हूं' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौर में इमरजेंसी, करगिल युद्ध, बाबरी मस्जिद विध्वंस और पोखरण परमाणु परीक्षण वगैरह की झलकियां पेश करती है. पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास अभी स्त्री 2 भी है जो इसी साल रिलीज के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Collection Worldwide: 'गुंटूर कारम' का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन! महेश बाबू के करियर की बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म