Athiya Shetty Home Inside: मुंबई में महल सा खूबसूरत है अथिया शेट्टी और केएल राहुल का आशियाना, एनिवर्सरी पर देखिए कपल के घर की झलक
अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल संग शादी की थी. कपल आज अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रहा है. ये स्टार मुंबई में एक आलीशान घर में रहता है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल का आशियाना मुंबई के पॉश एरिया में है. जोकि एक 4बीएचके सी फेसिंग अपार्टमेंट है.
अथिया और केएल राहुल के इस सपनों के आशियाने को एक्ट्रेस की मां माना शेट्टी ने सजाया है. जो अंदर से बेहद ही खूबसरत दिखता है.
अथिया शेट्टी के इस सी-फेसिंग फ्लैट से समुद्र का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखता है. जो घर को सबसे खास लुक देता है.
वहीं घर की बालकनी की बात करें तो ये भी काफी बड़ी है. जहां पर मिरर रेलिंग के साथ सीटिंग अरेंजमेंट भी किया गया है.
घर को अंदर से क्लासी बनाने के लिए यहां पर वुडन फ्लोरिंग की गई है. साथ ही इसे व्हाइट फर्नीचर से सजाया गया है.
इस तस्वीर में आपको कपल के घर के डायनिंग एरिया की झलक देखने को मिलेगी. यहां भी व्हाइट टेबल के साथ व्हाइट चेयर्स लगी हुई है.