Preity Zinta Diwali Celebration : देशभर में इस साल दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड में भी रौशनी के इस त्योहार की खूब धूम रही. कई दिन पहले से ही दिवाली का सेलिब्रेशन शुरू हो गया था. इंडस्ट्री के तमाम सितारे पूरे हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाते नजर आए. वहीं सात समंदर रह रहीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी दिवाली के जश्न में इस बार कोई कमी नही की.


लॉस एंजेलिस में सलमान के गाने पर ठुमकीं प्रीति
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके जरिए उन्होंने अपने इस बार के दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है, जो की शानदार है. वीडियो में प्रीति पीले रंग की साड़ी में सलमान खान की फिल्म 'बीवी नं 1' के गाने 'चुनरी चुनरी' पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

इसके बाद उन्होंने अपने पति और लॉस एंजेलिस के दोस्तों की भी झलकियां दिखाई हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं दिवाली पर उन्होंने अपने घर को फूलों और लाइट्स से सजा रखा है. देखें वीडियो.






बेहद खास रही प्रीति की ये दिवाली
जैसा कि सभी जानते हैं, सरोगेसी के जरिए मां बनीं प्रीति जिंटा की अपने जुड़वां बच्चों के साथ यह पहली दिवाली थी. इसके अलावा दिवाली से एक दिन पहले इंडिया पाकिस्तानी टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपनी जीत दर्ज कराई, जो हर भारतीय के लिए खुशी का पल रहा. ऐसे में वीडियो शेयर करते हुए प्रीति लिखती हैं, 'यह दिवाली हर मायने में खास थी. परिवार, दोस्त, क्रिकेट, फुलझड़ियां और ढेर सारी मस्ती. यहां घर से दूर हमारे दिवाली उत्सव की एक छोटी सी झलक है'.


जानकारी के लिए बता दें कि, प्रीति ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की और इस साल की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों जय और जिया का स्वागत किया. एक्ट्रेस होने के अलावा, वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं. ऐसे में क्रिकेट से उनकी खासा दिलचस्पी है.


यह भी पढ़ें- Watch: मैजिक दिखाने के नाम पर हुमा कुरैशी ने किया कुछ ऐसा, परेशान होकर सोनाक्षी ने एक्ट्रेस को मार दिए थप्पड़!