When Elon Musk's Gone Crazy Over Deepika Padukone: कभी लीला बनकर दीपिका पादुकोण लोगों के दिल में उतर गईं तो कभी नैना बनकर लोगों को अपनी मुस्कान का दीवाना बना लिया. उनका ऐसा ही एक किरदार फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी है, ना सिर्फ इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था बल्कि दीपिका भी बॉलीवुड में मस्तानी के नाम से मशहूर हो गईं. दीपिका की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे.


एलन मस्क का ट्वीट वायरल
हाल ही में एलन ने 44 अरब डॉलर में ट्व‍िटर को खरीदने की अनाउंसमेंट की है. यह खबर आग की तरह हर जगह फैल चुकी है और ट्व‍िटर पर भी वह छाए हुए हैं. ट्विटर पर वह हमेशा से ही फनी मीम्स शेयर करते रहे हैं. ऐसे में इस समय उनका एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फिल्म बाजीराव मस्तानी का जिक्र किया था. एलन ने फिल्म के गाने 'मल्हारी' से रणवीर का एक GIF शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने युट्यूब वीडियो का लिंक लगाया था. जिसे क्लिक करने पर फिल्म में दीपिका का सॉन्ग 'दीवानी मस्तानी' (Deewani Mastani) का वीडियो आ रहा है. 






कैप्शन में उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' लिखकर येलो हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है. एलन मस्क के इस ट्वीट से पता चल रहा है कि उन्हें फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' कितनी पसंद आयी, खासतौर से दीपिका का रोल. 


दीपिका रणवीर ने दिया था ट्वीट का जवाब
एलन के इस पोस्ट पर दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया था. रणवीर ने एलन के ट्वीट को लाइक किया था. वहीं दीप‍िका ने उनके इस पोस्ट को री-ट्वीट क‍िया और हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ अपना आभार जताया था. एलन का यह ट्वीट उस समय काफी वायरल हुआ था और अब जो वह माइक्रोब्लॉग‍िंग साइट ट्व‍िटर (Twitter) के नए माल‍िक बन गए हैं, तो एक बार फिर यह हर किसी का ध्यान खींच रहा है.


बताते चलें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आए थे. फिल्म देशभर में सुपरहिट रही थी. 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान ने अंकित गुप्ता को लगाई फटकार, बोले- 'आप किसी काम के नहीं हैं'