Poonam Pandey Supported Sajid Khan: बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हाउसफुल डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) मीटू आरोपों की वजह से काफी विवाद में बने हुए हैं. शो के मेकर्स भी खान को कंटेस्टेंट के रूप में सिलेक्ट करने के लिए ट्रोल हो रहे हैं. वहीं कई लोगों ने उन्हें शो से बाहर करने की मांग भी उठाई है. वहीं हाल ही में बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हुई कंटेस्टेंट मान्या सिंह ने साजिद खान का सपोर्ट किया था. अब नशा एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी फिल्म मेकर साजिद खान के सपोर्ट में आ गई हैं. पूनम पांडे ने मीटू वीक्टिम्स से साजिद खान को माफ करने के लिए भी कहा है.
साजिद को शो से निकालने की हो रही मांगबता दें कि मीटू आरोपी साजिद को IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन) से एक साल का बैन भी झेलना पड़ा था. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली और कुछ दूसरी संस्था की मांग है कि खान को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया जाए. हालांकि, पूनम पांडे और उनके को- एक्टर करणवीर बोहरा ने खान का सपोर्ट किया और लोगों से फिल्ममेकर को माफ करने की रिक्वेस्ट भी की.
पूनम ने कहा साजिद को माफ कर दोअपने अपकमिंग प्रोजेक्ट, तेरे जिस्म से का प्रमोशन करते हुए, पूनम से साजिद को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, "देखिए हम सभी आर्टिस्ट का सपोर्ट करते हैं. मैं खुद एक आर्टिस्ट हूं. हमें किसी कलाकार का समर्थन क्यों नहीं करना चाहिए? मैं साजिद सर के बारे में जो कुछ भी पढ़ रही हूं, ऐसा लगता है कि बहुत से लोग उससे परेशान हैं. मैं समझती हूं वह दर्द. मुझे दुख है कि ये चीजें उन महिलाओं के साथ हुई. लेकिन, अगर पॉसिबल हो, तो उन्हें एक मौका दें. उन्हें एक बार माफ कर दो. वह इन सबको बहुत झेल चुक हैं.”
करणवीर ने कहा मैं हमेशा साजिद के साथ खड़ा रहूंगायहां तक कि बोहरा ने भी पूनम की बात का सपोर्ट किया और कहा, "हम सभी गलतियां करते हैं. हम सभी के अपने दोष हैं. हमें माफ करना सीखना चाहिए. हर कोई दूसरा मौका पाने का हकदार है. मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं." एक्टर ने आगे कहा, "लोग जो भी कहते रहे लेकिन मैं उनका समर्थन करता हूं. मैं अभी भी उनके के साथ खड़ा रहूंगा."
ये भी पढ़ें:- क्या सच में Janhvi Kapoor और Khushi Kapoor ने एक ही लड़के को किया डेट? 'मिली' एक्ट्रेस ने दी ये सफाई