पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जिनके दीवाने हर उम्र के लोग हैं. पंकज ने बहुत ही कम वक्त में अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में पहचान बना ली है. हर फिल्म में उनका एक अलग ही किरदार देखने को मिलता है. जो फैन्स को भी काफी पसंद आता हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से पकंज लेह में शूटिंग कर रहे थे. जहां ईटाइम्स ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन नेटवर्क की दिक्कत की वजह से बात नहीं हो पाई.


पंकज त्रिपाठी को पसंद है सिंपल खाना


अब जैसे ही पकंज मुंबई वापस लौटे तो उन्होंने ईटाइम्स से अपनी स्ट्रग्लिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की है.इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि इंटरव्यू में शुरू होने से पहले उन्होंने सिंपल खाना चावल, दाल और बैंगल घोंटो (बंगाली डिश) खाया है.  इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपने स्ट्रगल के दिनों से लेकर अब तक के सफर पर मजेदार बातचीत की. उन्होंने बताया कि, मैंने सफलता हासिल करने के लिए एक लंबा सफर तय किया है.


मुझे रिप्लेस करने वाली फिल्में हुई फ्लॉप


वहीं उन्होंने फिल्मों में अपने रिप्लेस होने को लेकर भी खुलकर बात की. जब पकंज से पूछा गया कि, आपको कहा जाए कि आप फाइनल हो चुके हैं और अगले दिन आपको पता लगता है कि आप रिप्लेस कर दिए गए हैं, तो कैसा महसूस होता है. इसपर पकंज ने कहा कि, वाकई, इससे काफी दुख पहुंचता है, लेकिन ये प्रॉसेस का हिस्सा है. हालांकि, जितनी भी फिल्मों से मैं रिप्लेस किया गया वो सारी फ्लॉप हो गईं. लेकिन यकीन मानिए, मैंने कभी उनके मजाक नहीं बनाया. हमेशा यही सोचा कि, जो हुआ अच्छे के लिए ही हुआ है. और जो नहीं हो सके पूर्ण काम, उनको करता हूं मैं प्रणाम.


इन फिल्मों में नजर आएंगे पकंज


वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी बहुत जल्द अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओह माय गोड 2’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में भी दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें-


Disha Ptanai Video: हवा में उछलते हुए किक मारती नजर आईं दिशा पटानी, Tiger Shroff ने कमेंट में लिखी ये बात


Zain Kapoor Birthday: बेटे जैन कपूर के बर्थडे पर मम्मी Mira Rajput ने गिफ्ट में दी JCB, देखें वीडियो