दिशा पटानी (Disha Patani) बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस में से एक हैं. फैन्स उनकी स्माइल और स्टाइल के दीवाने हैं. दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी फोटो और वीडियो भी यहां खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में दिशा ने अपने फैन्स के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर सभी को टाइगर श्राफ की याद आ गई है. वीडियो में दिशा बड़े ही शानदार तरीके से फ्लाइंग किक करते हुए दिख रही हैं.


दिशा ने शेयर किया वीडियो


बता दें कि दिशा पटानी ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनका ये वीडियो जिम का है. दिशा अक्सर फैन्स के साथ अपना वर्कआउट शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो में दिशा ने अपना एक नया टैलेंट दिखाया हैं. वो हवा में उछलते हुए किक करती हुई दिख रही हैं. फैन्स को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.



टाइगर ने किया खास कमेंट


वहीं टाइगर श्राफ ने भी दिशा के इस वीडियो पर कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में क्लैप, फायर और हार्ट-आई इमोजीस बनाए है. इस कमेंट को कुछ ही घंटों में 1,400 से ज्यादा लाइक्स मिल गए. दिशा पटानी ने भी बिना शब्दों का यूज किए कमेंट के रिप्लाई में एक बंदर की इमोजी का इस्तेमाल किया. वीडियो पर उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है 'टाइगर का असर आ गया है', तो दूसरे ने लिखा है 'गजब का टैलेंट है'. वहीं उनके इस वीडियो को अब तक 218 हजार लाइक मिल चुके हैं.



पहले भी शेयर किए दिशा ने वीडियो


इससे पहले, एक्ट्रेस ने कुछ कूल बैकफ्लिप करते हुए खुद का एक और वीडियो शेयर किया था. ऐसे ही एक और वीडियो में दिशा पटानी ने न केवल बैकफ्लिप बल्कि सोमरसल्ट भी किए और जिमनास्टिक रिंग पर झूलती नजर आईं. इस वीडियो पर भी टाइगर श्रॉफ ने रिएक्शन दिया था. उन्होंने ने लिखा, "वाह! काश मैं ऐसा कर पाता.


बताते चलें कि दिशा बहुत जल्द 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'केटीना' में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें-


Super Dancer Chapter 4: लाल साड़ी पहन Shilpa Shetty बनीं देसी नागिन, जीभ निकालकर खूब किया डांस


Saira Banu Discharged: तबीयत में सुधार के बाद Saira Banu को अस्पताल से मिली छुट्टी, 9 दिनों से हिंदुजा हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज