Zain Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के बेटे जैन कपूर (Zain Kapoor) ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर शाहीद की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपने बर्थडे को विश किया. मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें जैन का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है. 


मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे सुपर हीरो." मीरा ने इसके साथ बर्थडे सेलिब्रेशन एक एक झलक भी दिखाई. इसके साथ ही मीरा ने एक इंस्टाग्राम रील भी शेयर किया, जिसमें वह जैन के लिए जेसीबी टॉय बनाते नजर आ रही हैं.


मीरा को इसे पूरा करने में 2 घंटे का वक्त लगा. मीरा ने बताया कि जैन को यह टॉय बेहद पसंद है और उन्हें यह टॉय वह बर्थडे गिफ्ट के तौर पर देना चाहती हैं. मीरा ने कहा कि उन्हें बचपन से ही चीजों को बनाना पसंद है. यही वजह है कि आज उन्होंने अपने बेटे जैन के लिए जेसीबी टॉय बिल्ट किया. 








साल 2016 में हुई थी मीरा-शाहीद की शादी 


आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2016 में शादी की थी. पहली बार साल 2015 में दोनों की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. शाहिद और मीरा ने 2018 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म जर्सी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. गौतम तिन्ननुरी द्वारा अभिनीत ये फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी की रीमेक है, जिसमें नानी मुख्य भूमिका में हैं.


ये भी पढ़ें :-


Super Dancer Chapter 4: लाल साड़ी पहन Shilpa Shetty बनीं देसी नागिन, जीभ निकालकर खूब किया डांस


Saira Banu Discharged: तबीयत में सुधार के बाद Saira Banu को अस्पताल से मिली छुट्टी, 9 दिनों से हिंदुजा हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज