Pakistani Film Joyland At Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में इस बार भारत को आधिकारिक रूप से कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा दिया गया. यह पहली बार है जब किसी देश को यह सम्मान दिया गया है. भारत के लिए तो कान्स फेस्टिवल इस बार अहम रहा ही, साथ ही साथ पाकिस्तान के लिए भी काफी खास साबित हुआ है.


दरअसल, पाकिस्तान की लाहौर ट्रांसजेंडर ड्रामा पर बनी फिल्म 'जॉयलैंड' (Joyland) ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'क्वीर पाम' अवॉर्ड जीता. कान्स में पाकिस्तानी फिल्म मेकर सैम सादिक (Saim Sadiq) की इस शॉर्ट फिल्म ने जूरी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया. फिल्म को यह पुरस्कार अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में मिला है. जॉयलैंड अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में जूरी पुरस्कार जीतने वाली उपमहाद्वीप की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म के इस पुरस्कार को जीतने के बाद पाकिस्तानी शॉर्ट फिल्म इंडस्ट्री एक अलग ऊंचाईयों में पहुंच गई है. जॉयलैंड की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. खासकर पाकिस्तानी सिनेमा जगत में खुशी का माहौल है. फिल्म के लिए सैम सादिक भी खूब तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म में रस्ति फारूक, सरवत गिलानी, अली जुनेजो और अलीना खान अहम रोल में हैं. अलीना ने फिल्म में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है.


जॉयलैंड की कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है जो पाकिस्तान के एक रूढ़ीवाद परिवार में पैदा होता है. वह एक इरॉटिक थिएटर में काम करने लगता है और यहां से उसकी जिंदगी में मु्श्किलों का दौर शुरू होता है. थिएटर में काम करते हुए उसका रिश्ता एक किन्नर से जुड़ जाता है. लेकिन, युवक का परिवार इसका विरोध करता है और इसके बाद जॉयलैंड में अलग-अलग घटनाएं देखने को मिलती हैं.


यह भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha Boycott: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी, इंटरनेट पर चला बॉयकॉट ट्रेंड


Sidhu Moose Wala की हत्या पर छलका Munawar Faruqui का दर्द, सिंगर के लिए लिखा ये इमोशनल पोस्ट