Aamir Khan's Laal Singh Chaddha Boycott: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसका लंबे समय से लोगों को इंतजार था. हालांकि, ट्रेलर के आते ही फिल्म लोगों के निशाने पर आ गई है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है. आमिर खान की फिल्म का विरोध करते हुए लोग अलग अलग बाते लिख रहे हैं. फिल्म का विरोध होने के पीछे आमिर खान के कुछ पुराने बयान हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'आमिर खान कहते हैं- देश असहिष्णु हो गया है और वह भारत को छोड़ना चाहते हैं.' लोगों ने करीना कपूर को भी लपेटे में लिया है. दूसरे यूजर ने लिखा, 'दोस्तों करीना कपूर खुद कहती हैं कि मैं अपनी फिल्म नहीं देखती हूं, तो मत जाओ उनकी फिल्में देखने.'
इसके अलावा, कई यूजर्स ने मीम्स शेयर करते हुए आमिर खान को ट्रोल किया है. बताते चलें कि, लोग इसपर दूसरी फिल्म को कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं. जैसा कि सभी जानते हैं यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यही नहीं लोगों का आरोप है कि आमिर खान ने पहले कई ऐसे बयान दिए हैं, जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ हैं. इसके अलावा, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के पुराने बयान का भी अब एक बार फिर विरोध किया जा रहा है
चार साल बाद बड़े पर्दे पर होगी आमिर की वापसीमालूम हो कि, आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ठग्स ऑफ हिंदूस्तान में देखा गया था, जो फ्लॉप रही थी. इसके बाद लंबे समय तक वह पर्दे से दूर ही रहे थे. अब आखिरकार यह फिल्म इसी साल यानी 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.