नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिल्म देश के सभी राज्यों में रिलीज हो सकेगी. यानी फिल्म पर बैन लगाने वाले चार बीजेपी शासित राज्यों को बड़ा झटका लगा है.


सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला फिल्म पर कुछ राज्यों के बैन के खिलाफ दी गई अर्जी पर आया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकारों के उस फैसले को निरस्त कर दिया जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई थी.


दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर ने बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. मेकर्स का कहना था कि सेंसर बोर्ड से रिलीज की अनुमति मिलने के बाद इस फिल्म को बैन कैसे किया जा सकता है? अब इस मामले में फिल्म निर्माताओं को कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है.


नाम बदलने के बाद ‘पद्मावत’ के निर्माताओं ने अब अखबारों में दी है ये सफाई


गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा राज्यों की सरकारों ने फ़िल्म दिखाने पर रोक लगाई थी, लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद इन सभी राज्यों में फिल्म रिलीज हो सकेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टालने की राज्यों की दरख्वास्त को भी मानने से इंकार कर दिया.कोर्ट ने कहा-पहली नज़र में ये मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक का है. जब केंद्रीय फ़िल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने फ़िल्म को अनुमति दे दी है तो राज्य रोक नहीं लगा सकते. कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि फ़िल्म के प्रदर्शन से जुड़े लोगों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है.


इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.



बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. जब से रिलीज डेट का एलान हुआ था तभी से इस फिल्म का करणी सेना लगातार विरोध कर रही है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर फिल्म का प्रदर्शन रोका नहीं गया तो वे सामूहिक आत्मदाह करेंगे. इतना ही नहीं उनका ये भी कहना है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वो लोग तलवार के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाने के लिए सिनेमा हॉल जाएंगे.


विरोध को देखते हुए सबसे पहले राजस्थान सरकार ने इसे बैन करने का ऐलान किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में भी इसकी रिलीज  पर रोक लगा दी गई.


इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. विरोध को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से नाम बदलने सहित कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया जिसे तुरंत मान लिया गया.