नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं. चाहे बिपाशा नॉर्मल चेकअप के लिए अस्पताल जाएं या फिर किसी लूज ड्रेस में नजर आएं, बिपाशा की हर एक्टिविटी पर मीडिया के कैमरों की नजर रहती है. हाल ही में बिपाशा बसु कहीं आउटिंग के लिए निकलीं और गाड़ी में बैठते समय उन्होंने अपने पेट पर बैग पर रख लिया. बस फिर क्या था मीडिया में उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हो गईं. आलम ये है कि अब खुद बिपाशा को इन खबरों का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा.
बिपाशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस मामले पर सफाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, मैं एक बार फिर हैरान हूं. मैं एक बैग अपनी गोद में लेकर अपनी कार में बैठ रही थी और तभी वहां कुछ मीडिया वालों ने मुझसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, आप लोग धैर्य रखें. ऐसी खबरों पर ध्यान न दें मैं प्रेग्नेंट तभी होंगी जब हम चाहेंगे. कैमरे के सामने बिपाशा ने बैग से छुपाया अपना पेट, प्रेग्नेंसी की अटकलें तेज, देखें Video   आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं लेकिन हर बार बिपाशा बसु खुद समाने आकर इन खबरों को खारिज कर देती हैं. बताते चलें कि बिपाशा बसु ने 2016 में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी. दोनों ने हॉरर फिल्म 'अलोन' में साथ-साथ काम किया था. यही पर दोनों के नजदीकियां बढ़ीं और फिर इन्होंने शादी कर ली. इसी महीने सात जनवरी को बिपाशा ने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की थीं.