Neha Singh Rathore Song: भोजपुरी सिंह नेहा सिंह राठौर अपने तंजभरे गानों के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने यूपी सरकार पर व्यंग्य करते हुए गाना 'यूपी में का बा' बनाया था, जो कि खूब वायरल हुआ था. अब नेहा ऑपरेशन सिंदूर पर गाना लेकर आई हैं. इस गाने का टाइटल है 'चौकीदार कायर बा'. नेहा का गाने का अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आता है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं नेहा सिंह राठौर के पॉपुलर गाने पर...
'चौकीदार कायर बा'
नेहा सिंह का ये गाना 12 मई को रिलीज हुआ है. इस गाने को अभी तक (स्टोरी लिखे जाने तक) 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में नेहा ने सीजफायर को लेकर तंज कसा. भारत-पाकिस्तान के बीच जो सीजफायर हुआ उसे लेकर नेहा ने गाने के जरिए सवाल उठाए हैं.
बेरोजगारी गीत
इससे पहले नेहा बेरोजगारी पर भी गाना बना चुकी हैं. गाने के बोल थे बबुआ प्रयागराज में लाठी खावें. इस गाने को 4 लाख के करीब व्यूज मिले हैं. गाना 2024 में आया था.
नेहा सिंह ने 'लइके युनिवर्सिटी में एडमीशन, लड़िहें छात्रसंघ के इलेक्शन' गाना गाया था. इस गाने को 3 मिलियन के करीब व्यूज मिले हैं.
'यू पी में का बा..!'
नेहा सिंह राठौर का सबसे पॉपुलर सॉन्ग है 'यू पी में का बा'. इस गाने को 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के जरिए उन्होंने यू पी सरकार से सवाल उठाए थे. ये गाना विधानसभा चुनाव 2022 के वक्त आया था.
कोरोना महामारी हो गइल
नेहा सिंह ने कोरोना महामारी पर भी गाना बनाया था. कोरोना पर बना ये गाना भी चर्चा में रहा था.
बता दें कि नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं. हाल ही में नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हजरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. नेहा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पोस्ट किए थे. इन पोस्ट की वजह से वो मुश्किल में फंस गई थीं.