Bollywood Celebs On PM Modi: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इसका बदला लेने के लिए  भारतीय सशस्त्र बलों ने भी 7 मई को "ऑपरेशन सिंदूर" लॉन्च किया और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में घुसकर नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद भारत और पाक के बीच काफी तनावपूर्ण संबंध भी देखे गए.

वहीं "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया और आतंकवाद के खिलाफ कड़े संदेश दिए. वहीं सुनील शेट्टी से लेकर आमिर खान तक बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी के संबोधन पर अपना रिएक्शन दिया है. चलिए जानते हैं किसने क्या लिखा है.

कंगना रनौत ने पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर किया रिएक्ट"ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के बाद पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है. कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी की देश को संबोधित करते हुए वीडियो शेयर किया है और लिखा है ‘राष्ट्र के नाम शानदार संबोधन.’

वहीं प्रधानमंत्री के भाषण के तुरंत बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक्स अकाउंट पर उनके नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने लिखा, "प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपने देश के लिए बेजोड़ साहस, बुद्धिमत्ता और अटूट प्रतिबद्धता और करुणा के साथ हमारा नेतृत्व किया. हर मायने में एक महान नेता मोदी."

 

सुनील शेट्टी ने कही ये बातवहीं बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी पीएम मोदी के संबोधन पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर  पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा.’

 

आमिर खान ने पीएम और भारतीय सेना को धन्यवाद दियाआमिर खान ने भी पीएम मोदी के भाषण के बाद इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा है, "ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम। हमारे देश की सुरक्षा के लिए उनके साहस, बहादुरी और अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमारे सशस्त्र बलों का हार्दिक आभार। माननीय प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व और संकल्प के लिए धन्यवाद। जय हिंद," और कैप्शन के रूप में हाथ जोड़ने वाली इमोजी।

 

पवन कल्याण ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ कीतेलुगु एक्टर से पॉलिटिशियन बने पवन कल्याण ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की तारीफ की है. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने भाषण को एक "पावरफुल मैसेज " बताया, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व को दर्शाता है. एक्स पर की गई पोस्ट में पवन कल्याण ने लिखा, "वाह! माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पूरे भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कितना पावरफुल मैसेज. आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चलते, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चलते, खून और पानी साथ-साथ नहीं बहते - मोदी जी भारत माता की जय!"

 

अरुण गोविल ने भी पीएम मोदी के संबोधन पर दिया रिएक्शनवहीं टीवी के राम यानी अरुण गोविल ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे  पीएम मोदी की देश को संबोधित करते हुए टीवी पर देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ अरुण गोविल ने कैप्शन में लिखा है, "टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते. पानी और खून एक साथ नहीं सकते. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी." 

 

 

ये भी पढ़ें:-Raid 2 Box Office Collection Day 12: दूसरे मंडे घटी ‘रेड 2’ की कमाई, फिर भी बनने वाली है 150 करोड़ी, चाहिए बस इतने करोड़