Raid 2 Box Office Collection Day 12: इस साल बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. वहीं जब टिकट खिड़की तंगी से जूझ रही थी ऐसे समय में अजय देवगन ने ‘रेड 2’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी और पूरा मजमा लूट लिया. कई फिल्मों से क्लैश के बावजूद ‘रेड 2’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बना लिया. ये फिल्म नोटों से नहा रही है. इसी के साथ अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी पहुंच चुकी है. चलिए जानते हैं ‘रेड 2’ ने सेकेंड मंडे यानी 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘रेड 2’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई? ‘रेड 2’ के टीजर और ट्रेलर ने फिल्म को लेकर पहले ही माहौल बना दिया था और उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. अजय देवगन की जबरदस्त एक्टिंग से लेकर रितेश देशमुख की शानदार परफॉर्मेंस और फिल्म के दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों को इतना इम्प्रेस किया है कि वे सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए खींचे चले आ रहे हैं.
इसी के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते में तो खूब कमाई की ही थी और दूसरे वीकेंड पर जब भारत और पाक के बीच तनाव का माहौल चरम पर था तब भी इसने छप्परफाड़ कलेक्शन किया. अब ये दूसरे हफ्ते में पहुंच तुकी है लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘रेड 2’ ने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- फिर 9वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ और 10वें दिन 8.25 करोड़ की कमाई की.
- इसके बाद 11वें दिन ‘रेड 2’ ने 11.75 करोड़ रुपये कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 12वें दिन 3.88 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘रेड 2’ का 12दिनों का कुल कलेक्शन अब 124.63 करोड़ रुपये हो गया है.
'रेड 2' बनने वाली है 150 करोड़ी फिल्म'रेड 2' ने साल 2025 की 'सिकंदर' से लेकर 'जाट' और 'केसरी 2' सहित सभी फिल्मों को धूल चटा दी है और महज 12 दिन में ये साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. हालांकि इस फिल्म की कमाई में 12वें दिन पहली बार गिरावट दर्ज की गई है बावजूद इसके ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब शामिल होने से बस 26 करोड़ दूर रह गई है. उम्मीद है कि ये फिल्म इस हफ्ते में ये आंकड़ा पार कर जाएगी और इसी के साथ स्काई फोर्स के 131 करोड़ के कलेक्शन को मात देकर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें:-OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज, इन तारीखों पर मिलेगा बहुत झन्नाटेदार मसाला