Salman Khan की हालिया रिलीज सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तो सलमान खान का कोई पोस्ट नहीं आया.
हालांकि, 10 मई को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीजफायर की घोषणा हुई तो सलमान का एक पोस्ट आया जिसमें उन्होंने लिखा- 'सीजफायर का शुक्र है'. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ये पोस्ट डिलीट कर लिया गया तो ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ गए.
बात यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि अब फिर से कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से वो एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि अब ऐसा क्या हुआ है कि इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है.
सलमान खान का वायरल वीडियो
दरअसल सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं और एक डांस स्टेप के दौरान टी-शर्ट ऊपर उठने की वजह से उनका निकला हुआ पेट दिख रहा है.
क्या लिख रहे हैं नेटिजंस?
शिवानी साहू नाम की एक एक्स यूजर ने सलमान खान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'सोलमोन सर भी मोटा गए? फिर वो फिल्मों में 6 पैक कैसे दिखाते हैं?' इसके बाद तो इस पोस्ट पर जैसे कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई.
एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी बनाकर लिखा- 'टेक्नोलॉजी'. तो दूसरे ने लिखा- मोटे नहीं हुए हैं बस हल्के से पैक्स लटक गए हैं. कई यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि फिल्मों में उनकी बॉडी सीजीआई और वीएफएक्स से दिखाई जाती है.
एक ने लिखा- 'फिल्मों में फर्जी सिक्स पैक दिखाते है जो कि कैमरा का कमाल होता है. VFX टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं.'
कई लोग दिखे सलमान खान के सपोर्ट में
हालांकि, इस वीडियो पर कई यूजर्स जहां उन्हें ट्रोल करते दिखे तो वहीं कई उनके सपोर्ट में भी उतर आए. एक यूजर ने लिखा- वो 60 साल के हो चुके हैं उन्हें छोड़ो दोस्तों खुद की फिटनेस देखो. तो दूसरे यूजर ने लिखा- 60 साल के हैं वो और कितनी एक्सपेक्ट करोगे उनसे.