मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पटना पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अब पटना पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक अब मुंबई पुलिस और पटना पुलिस के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं.


सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में पटना पुलिस ने जब मुंबई पुलिस के उस डीसीपी से मुलाकात की जो इस केस को मॉनिटर कर रहे हैं, तो डीसीपी ने पटना पुलिस को को-ऑपरेट करने का आश्वासन तो दिया लेकिन किसी भी तरह के दस्तावेज देने से इनकार कर दिया. दस्तावेज हासिल करने के लिए उन्हें नोडल ऑफिसर डीसीपी क्राइम ब्रांच से मिलने का सुझाव दिया.


इसके बाद जब बिहार पुलिस की टीम मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान के अंधेरी स्थित दफ्तर पहुंची, जहां तो वहां अफसर से मिलने के लिए कई घंटो का इंतज़ार करना पड़ा. सूत्रों का यह भी कहना है कि इस दफ्तर से भी अब तक बिहार पुलिस को सिर्फ सहयोग का आश्वासन ही मिला है.


गौरतलब है कि इस मामले में पटना पुलिस के रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद से मुंबई पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. सुशांत के पिता ने रिया पर कई आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.


दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कराया है.


ये भी पढ़ें:

'गोल्डन एरो' स्क्वाड्रन में शामिल होंगे बाहुबली राफेल, पाकिस्तान को दो युद्धों में चटा चुकी है धूल 

अंबाला में वाटर सैल्यूट के साथ हुआ राफेल का स्वागत, जानें क्या होता है वाटर सैल्यूट