Mira Rajput-Shahid Kapoor Photos : दो दशक पहले आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (DDLJ) हिंदी सिनेमा की ऐसी फिल्मों में शामिल है जिसको याद करते ही दिल की घंटी बज जाती है, प्यार का मौसम छा जाता है और उसका ऐतिहासिक ट्रेन वाला सीन याद आता है. अब आप सोच रहे होंगे सालों बाद हम 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' को क्यों याद कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि 'बी' टाउन के पावर कपल मीरा और शाहिद कपूर ने इस सीन को री​क्रिएट किया है. 


इन दिनों मीरा राजपूत अपने पति शाहिद कपूर के साथ स्विट्जरलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने थ्रोबैक तस्वीर साझा की हैं. उन्होंने एक ट्रेन की फोटो भी शेयर की है, जो शाहरुख खान और काजोल के दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का सीन याद दिला रही है. फोटो में शाहिद 'राज' की तरह ट्रेन पर और मीरा 'सिमरन' की तरह प्लेटफॉर्म पर नजर आ रही हैं. शाहिद ने मीरा का हाथ पकड़ा हुआ है और उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. तस्वीर के बैकग्राउंड में स्विस आल्प्स की एक झलक भी दिख रही है. तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, "एक्टिंग चिल//चीसी."






फोटो पर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. कई फैंस को शाहिद और मीरा की इस तस्वीर ने 'DDLJ' तो कइयों को करीना कपूर और शाहिद स्टारर 'जब वी मेट' की याद दिला दी. एक फैन ने दोनों की तारीफ करते हुए लिखा, "तुम लोग बहुत प्यारे हो." "अगला DDLJ2 प्रोमो."


आपको बता दें कि मीरा और शाहिद अपने बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ स्विटज़रलैंड घूमने गए. बाद में उन्हें लंदन में स्पॉट किया गया. इस महीने की शुरुआत में कपल ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई. मीरा और शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को पोस्ट डेडिकेट किए.


यह भी पढ़ें : Sunil Grover 12 साल के बेटे को अपना शो देखने के लिए करते हैं मजबूर, बोले- 'वह इतनी कम उम्र में...'


Tejasswi Prakash पास्ट रिलेशनशिप को लेकर Karan Kundrra से करती हैं लड़ाई, एक्टर ने GF के पॉजेसिव बिहेवियर पर किया खुलासा