The Legend Po Po Po Song: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिंदी सिनेमा के बाद अब बहुत जल्द उर्वशी रौतेला साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला की पहली पैन इंडिया फिल्म द लीजेंड (The Legend) का पो पो पो सॉन्ग (Po Po Po Song) रिलीज हुआ है. उर्वशी रौतेला का ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. इस बीच उर्वशी रौतेला ने इस गानों को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
उर्वशी रौतेला ने शेयर किया द लीजेंड का गाना
गौरतलब है कि थोड़ी देर पहले ही उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर द लीजेंड फिल्म के पो पो पो गाने के वीडियो को शेयर किया है. हालांकि यह गाना अभी तमिल भाषा में रिलीज किया गया है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला इस गाने में साउथ एक्टर लीजेंड सरवनन के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. इस गाने के कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा है कि ''यह गाना मेरी पसंदीदा डांस सॉन्ग बन गया है. जोकि मेरी पहली मेगा बजट पैन इंडिया फिल्म द लीजेंड से है.''
सोशल मीडिया पर छाया उर्वशी रौतेला का ये गाना
वहीं गौर करें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के इस गाने की तरफ तो सोशल मीडिया पर द लीजेंड फिल्म का यह सॉन्ग काफी छा रहा है. आलम यह रहा है कि रिलीज के दो दिन में इस गाने ने यूट्यूब पर 19 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. सोचने वाली बात ये है कि अभी सिर्फ द लीजेंड (The Legend) के इस गाने को तमिल में लॉन्च किया गया है. ऐसे में हिंदी वर्जन में उर्वशी रौतेला का पो पो पो सॉन्ग (Po Po Po Song) बवाल मचा देगा.
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं Urfi Javed, अब किया हैरान करने वाला खुलासा
Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन