Aamir Khan New Project: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद स आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. अब उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म में आमिर एक्टिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे बल्कि वह इसे प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए आमिर ने सनी देओल से हाथ मिलाया है. फिल्म का नाम लाहौर 1947 रखा गया है. इस राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे.


आमिर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है. आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट में लिखा- मैं और एकेपी की पूरी टीम सनी देओल और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ फिल्म लाहौर 1947 की अनाउसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं. हम टैलेंटिड सनी और मेरे फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार संतोषी के साथ कोलेबरेट के लिए बेताब है. हमने जो यात्रा शुरू की है वह सबसे समृद्ध होने का वादा करती है. हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं.



राजकुमार संतोषी और सनी देओल इससे पहले 'घायल', 'दामिनी', और 'घातक' जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर तीन हिट फिल्में दे चुके हैं. इस इम्प्रेसिव ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, यह अनुमान लगाना जाहिर है कि उनकी आने वाली फिल्म भी किसी एपिस से कम नहीं होगी.


बता दें, सनी देओल ने हाल ही में 500 करोड़ से अधिक की मेगा ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.


वहीं, जो बात इस घोषणा को और भी खास बनाती है, वह यह है कि सनी देओल और आमिर खान के बीच कॉम्पिटीटर के रूप में आइकॉनिक बॉक्स-ऑफिस क्लैश हुआ है, जहां जीत की फिल्में हिट रहीं. ये क्लैश 1990 में हुआ था. जब आमिर खान की दिल और सनी देओल की घायल एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं. फिर 1996 में राजा हिंदुस्तानी वर्सेज घातक के बाद 2001 में भारतीय सिनेमा का सबसे एपिक बॉक्स ऑफिस टकराव हुआ जब लगान उसी दिन गदर के साथ रिलीज़ हुई. और अब पहली बार दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया है.


ये भी पढ़ें: इंटर कास्ट मैरिज करने पर Sharmila Tagore को मिली थी जान से मारने की धमकी, आखिरी समय पर बदलना पड़ा था वेडिंग वेन्यू, एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा