Malaika Arora-Arjun Kapoor Video: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. इस कपल के ब्रेकअप की खबरें काफी समय से आ रही थीं. हालांकि अर्जुन और मलाइका दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई थी. अब दोनों एक इवेंट में साथ में नजर आए हैं जिसके बाद से फैंस इन्हें देखकर काफी खुश हो गए हैं. सोमवार की रात अर्जुन और मलाइका एक इवेंट में साथ में नजर आए थे. सोमवार की रात को टेनिस प्रीमियर लीग सीजन 5 के प्लेयर ऑक्शन मुंबई में हुई थी. जिसमें कुछ बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे. अर्जुन और मलाइका भी इस इवेंट में पहुंचे थे. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में अर्जुन और मलाइका साथ में पोज देते नजर आए थे. उनके साथ सोनाली बेंद्रे और सानिया मिर्जा भी नजर आई थीं. पोज देते हुए अर्जुन कुछ बोलते हैं जिसके बाद मलाइका उन्हें कोहनी मारती हैं.
मलाइका ने अर्जुन को मारी कोहनीसोनाली बेंद्रे, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और सानिया मिर्जा साथ में पोज देते हैं. जब कोई सानिया से उनकी जगह बदलने को कहते हैं तो वह मलाइका से जगह बदल लेती हैं. जिसके बाद अर्जुन उनके पीछे आकर खड़े हो जाते हैं और पैपराजी को ताना मारते हैं. पता है तुम लोगों के लिए ये फोटो अच्छा है. अर्जुन की ये बात सुनकर सब हंसने लगते हैं. इसके बाग मलाइका अर्जुन को कोहनी मारती हैं.
फैंस ने किए कमेंटइस वीडियो पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- सो क्यूट, कैसे मलाइका ने अर्जुन को कोहनी मारी. वहीं दूसरे ने लिखा- मलाइका ब्लश कर रही हैं.
मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने डार्क ग्रीन जर्सी के साथ डेनिम पहनी थी. वहीं अर्जुन के लुक की बात करें तो उन्होंने पर्पल जर्सी के साथ डेनिम पहनी थी और पोनी की हुई थी.
ये भी पढ़ें: Kunal Kamra Birthday: चुटीले अंदाज से 'आग' लगाने में माहिर हैं कुणाल, काम से ज्यादा विवादों में रहा नाम