Sharmila Tagore On Marriage With Mansoor Ali Khan : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शर्मिला टैगोर ने हाल ही में दिवंगत भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ अपनी इंटर कास्ट मैरिज के बारे में खुलकर बात की थी. 1968 में पटौदी के नवाब से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने ट्विक इंडिया के लिए ट्विंकल खन्ना के साथ हाल ही में एक बातचीत में  अलग-अलग रिलीजन बैकग्राउंड की वजह से उनके परिवार के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की थी.  उन्होंने खुलासा किया कि उनके परिवार को यहां तक ​​धमकियां मिलीं कि अगर उन्होंने मंसूर से शादी की तो उन्हें गोली मार दी जाएगी.


शर्मिला-मंसूर को शादी के दौरान कईं चुनौतियों का करना पड़ा था सामना
शर्मिला ने खुलासा किया, “मेरे परिवार में हर कोई, मेरे चाचा, मेरे चचेरे भाई-बहन, उन सभी की शादी बंगाली में हुई थी और टाइगर के परिवार में उन सभी की शादी उनके अपने समुदाय से हुई थी. तो टाइगर और मैं ही अकेले ऐसे थे और हमने अपने-अपने परिवारों में ऐलान कर दिया था कि हम शादी कर रहे हैं, तब मैं काम कर रही थी और वह क्रिकेट खेल रहे थे, इसलिए हमें वास्तव में नहीं पता था कि बैकग्राउंड क्या थी.


 



 


शर्मिला-मंसूर की शादी का वेन्यू लास्ट मोमेंट में पड़ा था बदलना
अपनी शादी और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा करते हुए, शर्मिला टैगोर ने आगे मेंशन किया कि उनके परिवार ने शुरू में फोर्ट विलियम, कोलकाता में शादी की व्यवस्था की थी. ये ऑप्शन संभावित खतरों और उनके इंटरकास्ट मैरिज से जुड़े अन्य मुद्दों के बारे में चिंताओं की वजह से चुना गया था. हालांकि, फोर्ट विलियम लास्ट समय में पीछे हट गया क्योंकि दूल्हे के कुछ रिश्तेदारों के सेना से संबंध थे. फिर उन्हें जल्दी से एक ऑल्टरनेटिव वेन्यू ढूंढना पड़ा था जो कुछ एंबेसडर फ्रेंड्स का बड़ा घर था.


ये भी पढ़ें- Anil Thadani Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी रवीना पर दिल लुटा बैठे थे अनिल, यूं गुलजार हुई थी जिंदगी