Karan Johar Single Status Note: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर कम प्रोड्यूस जौहर अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया की ट्रेंड लिस्ट में बने रहते हैं. करण बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जो की एक आज तक सिंगल हैं. इस लिस्ट में सलमान खान, एक्ता कपूर, तब्बू जैसे कई एक्टर्स शामिल है. हालांकि करण जौहर के दो बच्चे हैं जो कि सेरोगेसी के जरिए हुए हैं. इन बच्चों के साथ करण अक्सर अपने फनी वीडयोज शेयर करते हैं. इस बार डायरेक्टर ने फैंस के साथ अपने 'सिंगल स्टेटस को लेकर बात की है. उनका इंस्टाग्राम पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 


करण जौहर का वायरल नोट


शनिवार को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में उन्होंने अपने सिंगल स्टेटस को लेकर एक इमोशनल कम फनी नोट लिखा है. अपने नोट में उन्होंने लिखा- साथी के बिना जिंदगी काट लेंगे, एसी का टेंपरेचर नहीं बदलेगा, अगर किसी को प्यार नहीं मिल सकता है, तो ये ठीक है क्योंकि अलग बाथरूम पर कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा. इसके आगे करण ने लिखा-  एक ही पार्टनर से बंधकर रहने की डिमांड पूरी नहीं होगी, लाइफ और ऑप्शन आपको दूसरी बार नहीं मिलते.  सिंगल स्टेटस को सेलिब्रेट करना अच्छा है. 'एक और डेट' पर जाना एनवर्सरी से बेहतर है. 




फैंस का रिएक्शन


करण जौहर का ये नोट पर यंगस्टर्स को खूब पसंद आ रहा है. इस नोट की आखिरी लाइन को लेकर यूथ का पॉजिटिव रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- सही कहा एनिवर्सी डेट याद रखने से बेहतर है एक और डेट पर जाना. दूसरे यूजर ने एक्स पर लिखा भाई एसी के टेंप्रेचर को लेकर होने वाले झगड़े से तो हर मैरिड आदमी परेशान है. करण जौहर के पोस्ट पर इन फनी रिएक्शन की लिस्ट समय के साथ लंबी होती जा रही है. इतना ही नहीं फैंस उन्हें सिंगल इज पीस वाली एडवाइस बी दे रहे हैं. 


बात करें करण जौहर के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में नजर आई थीं. इसके अवाला करण की 'योद्धा' फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है. 


ये भी पढ़ें: 'क्रू' की कामयाबी से खुश Kareena Kapoor ने कर दी ये गलती, Ekta Kapoor ने इस तरह किया उन्हें करेक्ट