Ananya-Aditya Engagement News: आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे अपने रिलेशनशिप को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. दोनों को कई बार साथ में क्लाविटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा चुका है. कपल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. फैंस को आदित्य और अनन्या की जोड़ी भी काफी पसंद आती है. हांलाकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी ऑफिशियल नहीं किया. 


क्या सगाई करने वाले हैं अनन्या और आदित्य?
इस बीच अब कपल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. खबरें आ रही हैं कि कपल अपने रिलेशनशिप को दूसरे पड़ाव पर लेकर जाने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है दोनों को जल्द ही सगाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं.


कपल से जुड़ी सामने आई ये जानकारी
बॉलीवु़ड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक करीबी सूत्र ने बताया है कि 'इस वक्त अनन्या और आदित्य अपने अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं. दोनों की पर्सनल लाइफ भी काफी अच्छी चल रही है. दोनों एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हो गए हैं और जल्द ही इस रिलेशनलशिप को आगे बढ़ाने वाले हैं.


सूत्र ने आगे ये भी बताया कि 'अनन्या के पेरेंट्स भी अपने बेटी के इस फैसले से खुश हैं. आदित्य और अनन्या जल्द ही सगाई कर सकते हैं. हमें नहीं पता कि वे अपने फैंस के साथ ये खबर कब और कैसे शेयर करने वाले हैं. या तो वह अनाउंसमेंट करेंगे या फिर सोशल मीडिया पर सीधा तस्वीरें शेयर करके धमाका करेंगे.आदित्य अनन्या की फैमिली से काफी क्लोज हैं. उन्होंने हाल ही में एक्ट्रेस की बहन का बेबी शॉवर भी अटेंड किया था, जिसमें सिर्फ अनन्या की फैमिली ही शामिल थी.' 


चंकी पांडे ने भी भरी हामी
बता दें कि कुछ दिन पहले जूम टीवी ने आदित्य और अनन्या को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे एक्ट्रेस के पिता चंकी पांडे ने भी लाइक किया था. इसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरें तेज हो गई थीं. वहीं हाल ही में अनन्या नेहा धूपिया के चैट शो पर आई थीं, जहां उन्होंने अपने रिश्ते पर खुल कर बात की. जब नेहा ने अनन्या से उनके और आदित्य के रिश्ते के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि 'हम दोनों सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त हैं'. 


ये भी पढ़ें: ना निकाह, ना सात फेरे, कैसे सैफ की दूसरी बेगम बनीं करीना कपूर? रिसेप्शन में लगी थी दिग्गजों की लाइन