Kunal Kamra Takes A Dig At Salman Khan: मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने जोक्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से पंगा ले लिया है. एक महीने पहले कॉमेडियन ने अपने स्टैंड-अप में बॉलीवुड के सुपरस्टार का जमकर मजाक बनाया था जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. 


कुणाल कामरा ने उड़ाया सलमान खान का मजाक
दरअसल, अब केआरके ने कुणाल की ये क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा कि 'रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा रहे हैं. लेकिन यहां पर कुणाल कॉमेडी कर रहे हैं जिसके लिए वे गुस्सा नहीं हो सकते.'



माफी मांगने से साफ किया मना
वहीं अब इसका जवाब देते हुए कुणाल ने भी एक ट्वीट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि 'मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं.' अब मैं अपने जोक्स के लिए माफी नहीं मांगता.' कॉमेडियन के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई उनका सपोर्ट करते हुए दिखा तो कई ऐसे भी लगो हैं जो कॉमेडियन को सलमान से माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि कुणाल बिग बॉस ओटीटी की बात करे रहे हैं. वे कहते हैं कि 'मुझे ऑफर आया कि अंबानी के ओटीटी पर जानकर सलमान से मॉरल ज्ञान लेने का. हर शनिवार और रविवार सलमान खान आएंगे और आपको बताएंगे कि एक बेहतर इंसान कैसे बनें.' इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में सलमान की कही हुई बात को दोहराया. 


अरबाज-सोहेल पर भी की टिप्पणी
इतना ही नहीं कुणाल ने उनके दोनों भाईयों पर भी टिप्पणी की. वे आगे कहते हैं कि लेकिन बेचारा सलमान की लाइफ भी टफ है यार. वो हर मुहर्रम पर अरबाज खान और सोहेल खान को कैसे कोड़े मारता होगा. एक टाइम पर कॉमेडियन लोग सलमान खान से डरते थे. लेकिन जब से मोदी जी आए हैं सलमान खान की बैंड बजी हुई है. रात को दारू पीके फोन करेगा तो हम भी ड्रिंक करके फोन उठा लेंगे. 


पर्सनल लाइफ को लेकर कसा तंज
कुणाल ने सलमना खान की पर्सनल लाइफ पर भी अटैक किया. उन्होंने अपने स्टैंड-अप में कहा कि सब डरते हैं कि सलमान खान पर जोक नहीं मारने. वो लड़कियों को लाफे मार रहा है लेकिन हम अस इंसान पर जोक नहीं मार सकते.'


ये भी पढें: ना निकाह, ना सात फेरे, कैसे सैफ की दूसरी बेगम बनीं करीना कपूर? रिसेप्शन में लगी थी दिग्गजों की लाइन