Kareena Kapoor made a Mistake: राजेश ए कृष्णन की फिल्म क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक लंबी स्टारकास्ट है लेकिन इसकी कहानी तीन एक्ट्रेस के ईर्द-गिर्द ही घूमती है जो एयरहॉस्टेस बनी हैं. फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू वो लीड एक्ट्रेसेस हैं जिनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई भी की है जिससे मेकर्स और कास्ट काफी खुश हैं.


करीना कपूर ने भी फिल्म क्रू में कमाल की एक्टिंग की है. करीना भी इससे काफी खुश हैं और उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें कुछ कैप्शन दिया. इस कैप्शन में करीना ने कुछ ऐसी गलती कर दी जिसे एकता कपूर ने करेक्ट किया.


करीना कपूर की गलती को एकता कपूर ने सही किया


करीना कपूर ने फिल्म क्रू का पोस्टर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रिया कपूर और एकता कपूर के साथ राउंड 2 और मैं....क्या शुरुआत थी वीरे दी वेडिंग और अब कंटीन्यू क्रू के साथ. तबू और कृति सेनन  इन प्यारी लेडीज के साथ बोर्ड का हिस्सा बनने पर लकी महसूस कर रही हूं.'






करीना कपूर ने यहां लिखा है कि एकता कपूर के साथ राउंड टू है जबकि एकता कपूर ने कमेंट किया. एकता ने लिखा कि 'थर्ड टाइम, उड़ता वीरे और अब क्रू.' एकता कपूर ने करीना को इस तरह सही किया है.




करीना कपूर ने एकता कपूर के साथ 'उड़ता पंजाब' (2014), 'वीरे दी वेडिंग' (2018) और अब 'क्रू' (2024) जैसी फिल्मों में काम किया. ये तीनों फिल्में सफल हुई थीं.


'क्रू' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की?


राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म क्रू का प्रोडक्शन अनिल कपूर की बेटी रिया कूपर और एकता कपूर ने संभाला. इस फिल्म में करीना के साथ कृति सेनन, तब्बू, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा नजर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म क्रू ने पहले दिन 20.07 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि 'क्रू' की पहले दिन की कमाई फीमेल लीड वाली हिंदी फिल्म में बिगेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.


यह भी पढ़ें: यूपी के खतरनाक माफियाओं पर बनी हैं ये 5 वेब सीरीज, सस्पेंस और थ्रिलर से हैं भरपूर