Kajol Statement: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल हाल ही में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में नजर आईं. काजोल ने देश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक इंटरव्यू में राजनेताओं को लेकर टिप्पणी की थी. काजोल ने अपने इंटरव्यू में भारतीय राजनीति में शिक्षा व्यवस्था के उच्च पदों पर रह चुके लीडर्स पर कमेंट किया था, जिसे लेकर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ा.


काजोल ने दी सफाई


काजोल ने द क्विंट को दिए इंटरव्यू में भारतीय राजनेताओं की शिक्षा पर कमेंट किया था. अब काजोल ने ट्रोल होने के बाद ट्विटर पर ट्वीट करके अपनी सफाई दी है. काजोल ने लिखा कि मैंने एजुकेशन और उसके महत्व को लेकर अपना प्वॉइंट रखा था. मेरा इंटेंशन किसी भी पॉलीटिकल लीडर को अपमानित करना नहीं था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा, हमारे पास कुछ महान नेता भी हैं, जो देश को सही रास्ते पर चला रहे हैं.



महिला सशक्तिकरण पर एक्ट्रेस की राय


हाल ही में काजोल ने वूमेन एमपावरमेंट को लेकर द क्विंट को इंटरव्यू दिया था. वहीं महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि भारत में जिस तरह बदलाव हो रहा है, वह काफी धीमा है. इस बात को कहने के पीछे की वजह भी काजोल ने बताई. काजोल ने कहा कि हमारे यहां लोगों में प्रॉपर एजुकेशन की कमी है.


काजोल ने एजुकेशन सिस्टम पर उठाए सवाल


काजोल ने एजुकेशन सिस्टम के जरिए राजनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे पॉलीटिकल लीडर्स हैं, जिनके पास खुद एक एजुकेशन बैकग्राउंड की कमी है. हम पर ऐसे लोगों ने शासन किया है, जिनके पास शिक्षा को लेकर कोई व्यू प्वाइंट नहीं था, जो कि मुझे लगता है कि होना चाहिए.


इन दिनों काजोल अपने नए वेब शो को द ट्रायल को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. अपनी इस नई वेब सीरीज से एक्ट्रेस ने ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख दिया है. काजोल जल्द डिज्नी+हॉटस्टार की सीरीज द ट्रायल में वकील की भूमिका में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: Sanjeev Kumar Birth Anniversary: ताउम्र प्यार के लिए तरसते रहे संजीव कुमार, मौत को लेकर हमेशा सताता था ये डर