Sanjeev Kumar Unknown Facts:  उन्होंने बचपन से ही कलाकार बनने का सपना देखा था. यही वजह रही कि जब उन्होंने रुपहले पर्दे पर कदम रखा तो हर कोई उनकी सादगी और संजीदगी भरी अदाकारी का कायल हो गया. यकीनन अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार का जिक्र हो रहा है, जो किसी भी किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते थे कि दर्शक खुद को उससे जोड़ लेते थे. बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको संजीव कुमार की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन से ही बनना चाहते थे एक्टर


9 जुलाई, 1938 के दिन गुजरात के सूरत में जन्मे संजीव कुमार ने बचपन से ही कलाकार बनने का सपना देखा था. दरअसल, वैसे तो वह गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते थे, लेकिन संजीव के जन्म के सात साल बाद उनका परिवार मुंबई आकर बस गया था.


इसके बाद संजीव ने एक्टर बनने की धुन पाल ली और थिएटर करने लगे. इसके बाद उन्होंने 1960 में फिल्म हम हिंदुस्तानी से रुपहले पर्दे पर कदम रखा और हर तरफ छा गए.


वह खुद को किसी भी रूप-रंग या किरदार में इतनी आसानी से ढाल लेते थे कि कभी एहसास ही नहीं होता था कि वह एक्टिंग कर रहे हैं. 


ताउम्र प्यार को तरसते रहे संजीव कुमार


अपने अभिनय और सादगी से लाखों लोगों के दिल जीतने वाले संजीव कुमार असल जिंदगी में किसी पर अपना दिल हार बैठे थे. वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि तमाम दिलों की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी थीं.


फिल्म सीता और गीता की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार को पहली नजर में ही हेमा मालिनी से मोहब्बत हो गई थी. वह हेमा मालिनी का हाथ मांगने के लिए उनके घर भी गए थे, लेकिन अभिनेत्री की मां ने अपनी बिरादरी का हवाला देकर रिश्ते से इनकार कर दिया था.


इससे संजीव कुमार इस कदर टूटे कि उन्होंने ताउम्र शादी नहीं करने का फैसला ले लिया और खुद पर जान लुटाने वाली सुलक्षणा पंडित के प्यार को भी ठुकरा दिया. 


मौत को लेकर सताता था यह डर


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि संजीव कुमार अपनी मौत को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे. वह कहते थे कि उनकी उम्र ज्यादा लंबी नहीं होगी. वह जिंदगी के 50 साल पूरे करने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह देंगे. इसके पीछे वह अपनी फैमिली हिस्ट्री का हवाला देते थे कि उनके परिवार के सभी मर्द 50 साल की उम्र से पहले ही जिंदगी का दांव हार जाते हैं. अब इसे अंधविश्वास कहे या हकीकत, संजीव कुमार भी 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. 6 नवंबर 1985 के दिन हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था.


दिवालिया-कर्जदार हो गए Amitabh Bachchan ने बैंक वालों के सामने जोड़ लिए थे हाथ, इस एक्टर ने किया खुलासा