नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में पूरी की पूरी फिल्म इंडस्ट्री जुटी हुई है. हाथ में पैड लेकर लभी सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया नाम जैकलीन का भी जुड़ गया है. लेकिन जैकलीन का अंदाज ज़रा सबसे अलग है. जहां सभी सेलिब्रिटीज ने प्लेन पैड को हाथ में लेकर तस्वीर साझा की है वहीं जैकलीन ने पैड पर लिपस्टिक से लिखा 'प्रमोटिंग द पैड' और फिर इसे हाथ में पकड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.


Valentine Day 2018: रनवीर-दीपिका से सैफ-करीना तक, रियल लाइफ में सुपरहिट हैं बॉलीवुड की ये जोड़ियां


जैकलीन की इसी तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लाइक के साथ-साथ फैंस उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स इस तस्वीर के लिए जैकलीन को ट्रोल भी कर रहे हैं. ट्रोलर्स का मानना है कि लिपस्टिक से लिखकर जैकलीन ने एक पैड बर्बाद कर दिया.


 


इस तस्वीर को साशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में बताया है कि 10 प्रतिशत लड़कियां ये समझती हैं कि मासिक धर्म एक बीमारी है और 14 प्रतिशत महिलाएं पीरियड के संक्रमण से ग्रसित है. फिल्म 'पैडमैन' की बात करें तो ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आएं हैं.



फिल्म का प्रमोशन फिल्म की टीम ही नहीं बल्कि फैंस समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी जबरदस्त तरीके से कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूसर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हाथ में पैड लेकर प्रमोशन के सिलसिले में आमिर खान समेत कई फिल्म स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.