नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. काफी विवाद के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 15वें दिन 5 करोड़ की कमाई की है और इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 236 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. विदेशों में भी ये फिल्म खूब कमा रही है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.
इस फिल्म की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं. पहले हफ्ते इस फिल्म ने 166.50 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने कुल 69.50 करोड़ कमा लिए हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म 236 करोड़ कमा चुकी है.
यहां देखिए फिल्म की अब तक की हर दिन की कमाई: Day 1: 19 करोड़ Day 2: 32 करोड़ Day 3: 27 करोड़ Day 4: 31 करोड़ Day 5: 15 करोड़ Day 6: 14 करोड़ Day 7: 12.50 करोड़ Day 8: 11 करोड़ Day 9: 10 करोड़ Day 10: 16 करोड़ Day 11: 20 करोड़ Day 12: 7 करोड़ Day 13: 6 करोड़ Day 14: 5.50 करोड़ Day 15: 5 करोड़ (Paid Previews): 5 करोड़ Total: 236 करोड़ आज सोशल मीडिया के जरिए दीपिका ने दर्शकों को धन्यवाद भी दिया है.
बता दें कि फिल्म को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण 'पद्मावत' को चार राज्यों में रिलीज नहीं किया गया था. इसका असर भी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा है. भारत के साथ-साथ फिल्म 'पद्मावत' विदेशों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के करीब 200 करोड़ लगे हैं और अब तक ये फिल्म अपनी लागत तो वसूल चुकी है. आज अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज हुई है. देखऩा ये है कि क्या अब भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंचते हैं या नहीं. वैसे मार्केट विशेषज्ञ इस फिल्म को सुपरहिट करार दे चुके हैं. वहीं इस फिल्म की स्टारकास्ट भी इस कमाई से बहुत खुश है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.