Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की लाडली आयरा खान और नूपुर इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं. उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद 13 जनवरी को मुबंई में आइरा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी रखी गई. इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत से भी तमाम हस्तियों ने शिरकत की. सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं. 


आयरा के रिसेप्शन में जया बच्चन का दिखा अलग अंदाज
वहीं बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन भी इस पार्टी में शामिल हुईं. यहां वह अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ नजर आईं. इस दौरान एक बार फिर मिसेज बच्चन का सामना पैपराजी से हुआ. हांलाकि, इस बार भी एक्ट्रेस ने पैपराजी की क्लास लगाई लेकिन फिर बाद में प्यारी सी स्माइल देकर सभी का दिल जीत लिया.



पैपराजी संग जया बच्चन का फन बैंटर
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां पैपराजी संग जया बच्चन का फन बैंटर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जया और श्वेता सोनाली बेंद्रे के साथ जमकर पोज दे रही हैं. वहीं इस दौरान किसी एक पैपराजी ने कहा कि तीनों कैमरे की तरफ देखकर पोज दें.


ये सुनते ही जया भड़क गईं. उन्होंने बोला 'क्या आप इधर एंगल हमको सिखा रहे हैं. हांलाकि, फिर बाद भी जया ने इस बात को मजाक में टाल दिया और पैपराजी की तरफ एक प्यारी सी स्माइल देते हुए वहां से चली गईं. 


सितारों से सजी शाम
वहीं इस रिस्पेशन पार्टी में बॉलीवुड के सितारे छाए रहे. हमेशा की तरह एक बार भी सलमान खान ने अपनी ग्रैंड एंट्री से पूरी महफिल लूट ली. तो वहीं शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पार्टी में पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने पैपराजी के सामने पोज नहीं दिया क्योंकि उन्होंने पीछे के दरवाजे से एंट्री ली थी.



वहीं फिल्मी सितारों के अलावा आयरा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में कई हाई प्रोफाइल हस्तियों ने भी शिरकत की. महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे,  राजज ठाकरे और मुकेश अंबानी भी कपल को आशीर्वाद देने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे


ये भी पढ़ें: Video: आयरा खान की वेडिंग रिसेप्शन में भड़क उठीं Rhea Chakraborty, भाई को बताया बॉयफ्रेंड, तो एक्ट्रेस ने पैपराजी को दिया करार जवाब