Ira Khan-Nupur Shikhare Reception Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी खूब चर्चा में बनी हुई है. बीती शाम मुबंई में कपल की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ. आमिर की बेटी की रिसेप्शन में सितारों ने अपने खास अंदाज से पार्टी की रौनक बढ़ाई. शाहरुख, सलमान से लेकर कैटरीना कैफ सहित कई सेलेब्स इस ग्रैंड पार्टी का हिस्सा रहें.  


आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में यूं सजधर पहुंची कंगना रनौत
वहीं आयरा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत भी पहुंची. लहंगा-चोली पहने एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां कंगना जय श्रीराम के नारे लगाती हुई नजर आईं. 



लगाए जय श्रीराम के नारे
वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही कंगना फोटोज क्लिक करवाने के लिए आईं, उन्हें देखकर पैपराजी जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. एक्ट्रेस ने भी रिप्लाई में जय सिया राम कहा... इस बीच किसी एक कैमरामैन ने कंगान से पूछा कि 'क्या वह 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होगीं? तो इसपर उन्होंने हां कहा.. सोशल मीडिया पर कंगना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


लहंगा चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं कंगना
वहीं कंगना के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी का दिल जीत लिया. पेस्टल पिंक कलर के लहंगा-चोली में कंगना बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं मोतियां का नेकलेस, मांथे पर बिंदी, मिनिमल मेकअप के साथ कंगना ने अपना ये लुक कंप्लीट किया. 



कपल के साथ एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज
इसकी कई सारी तस्वीरें कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. इसके अलावा तेजस एक्ट्रेस ने रिसेप्शन पार्ची की एक इनसाइड फोटो भी शेयर की है, जहां वह दुल्हा-दुल्हन के साथ स्टेज पर फोटो खिंचवाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान आमिर खान की एक्स वाइफ और उनकी समधन की मौजूद नजर आईं. सभी न्यली मैरिड जोड़े के साथ पोज करते हुए दिखाई दिए.




ये भी पढ़ें: आयरा-नूपुर की वेडिंग रिसेप्शन से Dharmendra का एक मजेदार Video हुआ वायरल, दो एक्ट्रेसेस खिंचवा रही थीं फोटो, बीच में आ गए पाजी