Ira-Nupur Wedding Reception: आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज किया, जिसका बाद कपल ने उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग की. वहीं उदयरपुर में शादी रचाने के बाद बीती शाम मुंबई में दोनों की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी गई. वहीं इस पार्टी की शोभा बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारो ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
आयरा खान की वेडिंग रिसेप्शन में भड़क उठीं रिया चक्रवर्तीवहीं आयरा और नूपुर की खुशियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी शामिल हुईं. पेस्टल कलर की साड़ी में रिया काफी गॉर्जियस लग रही थीं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिया. लेकिन इस बीच उनके साथ एक ऐसा वाक्या हो गया, जिस वजह से रिया भरी महफिल में भड़क उठीं.
एक्ट्रेस ने पैपराजी को दिया करार जवाबदरअसल, रिया पार्टी में अकेले नहीं बल्कि अपने भाई के साथ पहुंची थीं. वहीं जब उनके भाई फोटो क्लिक करवाने के लिए उनके पास आए तो, किसी एक कैमरा मैन ने दोनों के साथ देखकर 'नाइस जोड़ी' बोल दिया. ये सुनते ही रिया का गुस्से से लाल हो गईं. फिर एक्ट्रेस ने उस कैमरा मैन को ताना मारते हुए कहा कि 'ऐसे लोगों की वजह से ही अफवाहें फैलती हैं..'
लोगों ने किया ट्रोलये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रिया को देखकर एक बार फिर फैंस को सुशांत सिंह राजपुत की याद आ गई, जिस वजह से एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने रिया को सुशांत की कातिल बताया तो कोई लोगों ने एक्ट्रेस को बायकॉट करने का नारा लगाया.
सितारों से सजी शामवहीं इस रिस्पेशन पार्टी में बॉलीवुड के सितारे छाए रहे. हमेशा की तरह एक बार भी सलमान खान ने अपनी ग्रैंड एंट्री से पूरी महफिल लूट ली. तो वहीं शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पार्टी में पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने पैपराजी के सामने पोज नहीं दिया क्योंकि उन्होंने पीछे के दरवाजे से एंट्री ली थी.