Success Story Of Sandeep Engineer: कहते हैं कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती. अगर किसी में लगन और जुनून है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. भारत में इन दिनों मुकेश अंबानी सबसे सफल और अमीर आदमी के रूप में आगे बढ़ रहे हैं. इन उद्यमियों की कहानी खासतौर से उनकी कहानी जिनको लोग कम जानते हैं, हमेशा समाज के लिए एक सबक होती हैं. कुछ ऐसी ही एक कहानी है बिजनेसमैन संदीप इंजीनियर की. 


संदीप एस्ट्रल पाइप्स के फाउंडर हैं. आज की तारीख में संदीप 56,800 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं, लेकिन उनके यहां तक पहुंचने से पहले राह में बहुत से रोड़े आए हैं. हालांकि काफी परेशानी के बाद वह सलमान खान का हाथ थामकर इस मुकाम तक पहुंच गए. चलिए जानते हैं. 


जब पहला बिजनेस हुआ ठप
एस्ट्रल पाइप्स का नाम तो आज की तारीख में बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन इस कंपनी के मालिक संदीप इंजीनियर को कम ही लोग जानते होंगे. संदीप उन लोगों में से हैं, जिनके परिवार का बिजनेस के कोई ताल्लुक नहीं होने के बाद भी आज वह इस मुकाम पर हैं. संदीप ने एस्ट्रल की स्थापना 1996 में अपने घर अहमदाबाद में की थी. यह भारत में सीपीवीसी पाइपिंग शुरू करने के लिए मशहूर है. लेकिन एस्ट्रल से पहले संदीप ने फार्मास्युटिकल कंपनी के लिए प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में अपना काम शुरू किया. 




दूसरे बिजनेस में हुआ नुकसान
संदीप ने इसके लिए 1981 में फ्लेवर्ड ईसबगोल की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली. लेकिन उनका यह पहला बिजनेस बिल्कुल असफल रहा. पहले प्रयास में बुरी तरह से मात खा चुके संदीप ने अपनी मेहनत, लगन और जिद तीनों बरकरार रखी. इसके बाद 1987 में कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल की सलाह पर संदीप ने एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स बनाने का काम शुरू किया. इस बिजनेस में भी बहुत संघर्ष था, लेकिन वह टिके रहे. कैडिला ने पहले को उनका पूरा माल उठाने की बात की थी, लेकिन बाद में क्वालिटाी अच्छी न होने की वजह से कैडिला ने माल नहीं उठाया और मजबूरी में संदीप को फिर प्रोडक्शन रोकना पड़ा. 


सलमान खान ने पार लगाई संदीप की नैया
संदीप की जिंदगी बदली सीपीवीसी पाइप्स के बिजनेस ने. उस दौर में इन पाइप्स का अमेरिका में चलन था और भारत में 1998 से पहले ये पाइप नहीं बनते थे. सीपीवीसी पाइप में संदीप को बढ़िया मौका दिखा और उन्होंने नींव रख दी एस्ट्रल पॉलीटेक्निक की. शुरू में इस बिजनेस में भी संदीप को कोई सफलता नहीं मिली. बाद में जब उन्होंने प्लंबिंग पाइप बनाने शुरू किए तो संदीप का काम बढ़िया चल गया. इसके बाद उन्होंने कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बना दिया सलमान खान को. सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने और दबंग सीरीज की फिल्‍मों की स्‍पॉन्‍सरशिप के चलते उनका ब्रांड घर-घर में मशहूर हो गया. अभिनेता रणवीर सिंह ने भी उनके ब्रांड का समर्थन किया है.


यह भी पढ़ें: नाम बदलने के लिए एक्ट्रेस को किया गया था मजबूर, दूसरे धर्म में हुई शादी, अब क्या कर रहीं मनोज बाजपेयी की पत्नी?