Manoj Bajpayee wife Shabana Raza Journey: एक्ट्रेस नेहा के नाम से मशहूर हुईं शबाना रजा लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. अब वो 15 साल बाद प्रोड्यूसर के तौर पर कमबैक करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पति मनोज बाजपेयी की फिल्म भइया दी की प्रोड्यूसर हैं. 


एक्ट्रेस ने बॉबी देओल के अपोजिट फिल्म करीब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर उन्होंने फिजा, होगी प्यार की जीत और कोई मेरे दिल में हैं जैसी हिट फिल्में दीं. एक्ट्रेस ने कुछ साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद दूरी बना ली थी. वो एक्टिंग करना चाहती थीं लेकिन उन्होंने काम के लिए प्रोड्यूसर के पीछे भागना पसंद नहीं था. यहां तक कि फिल्मों के लिए एक्ट्रेस का जब नाम बदला गया था तो उन्हें ये पसंद नहीं था.  


जब बदला गया एक्ट्रेस का नाम


2008 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो कभी भी शबाना से नेहा नहीं बनना चाहती थीं. उन्होंने कहा- मैं कभी नेहा नहीं थी, मैं हमेशा शबाना थीं. मुझे नाम बदलने के लिए मजबूर किया गया था. मैं इससे बिल्कुल खुश नहीं थी. मेरे पेरेंट्स ने मेरा नाम शबाना रखा था. इसे बदलने की जरुरत नहीं थी, लेकिन किसी ने मेरी सुनी नहीं. जब से मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा है, मैं बहुत मैच्योर हो गई. जब मैं वापस अपना पुराना नाम चाहती थी तो किसी ने मेरी सुनी नहीं थी. मैंने अपनी पहचान खो दी थी.'






इन फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस
उन्हें करीब, होगी प्यार की जीत, फिजा, एहसास: द फीलिंग, राहुल, स्माइ, मुस्कान, कोई मेरे दिल में हैं, आत्मा और एसिड फैक्ट्री में देखा गया था. 
 
ऐसी रही लव स्टोरी
शबाना मुस्लिम हैं और उन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है. एक्टर मनोज बाजपेयी हिंदू हैं. हालांकि, दोनों के प्यार में धर्म कभी भी बीच में नहीं आया.बता दें कि फिल्म करीब के बाद उनकी मुलाकात एक्टर मनोज बाजपेयी से हुई. पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर एक-दूसरे के प्यार में डूबे. दोनों ने आठ साल डेट करने के बाद 2006 में शादी कर ली थी. 2011 में कपल को एक बेटी हुई. 


शादी के कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी थी.


ये भी पढ़ें- 'हीरामंडी' सीरीज में सारे बॉलीवुड स्टार्स पर अकेले भारी पड़ी ये टीवी एक्ट्रेस, दमदार एक्टिंग की खूब हो रही तारीफ