Dharmendra and Hema Malini Anniversary: बॉलीवुड के एवरग्रीन कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी 2 मई को मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. हेमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके धर्मेंद्र को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद भी दी. धर्मेंद्र और हेमा की लव स्टोरी काफी चर्चा में रहती है.


कपल ने एक साथ आने के लिए सारे बंधन तोड़ दिए थे. जब धर्मेंद्र और हेमा की शादी हुई थी तो धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. वहीं हेमा की मां को भी दोनों का रिश्ता नागवार गुजरा था. इसीलिए उन्होंने हेमा की शादी किसी दूसरे एक्टर के साथ फिक्स कर दी थी. 


बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा फिल्म तुम हसीन मैं जवां के सेट पर एक-दूसरे के प्यार में पड़े थे. लेकिन उनकी शादी में काफी दिक्कतें आई थीं, जिसमें सबसे बड़ी मुश्किल धर्मेंद्र की पहली शादी थी. धर्मेंद्र की पहली शादी 1957 में प्रकाश कौर के साथ हुई थी. कपल के चार बच्चे दो लड़की और दो लड़के हैं. प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक देने से भी मना कर दिया था.


जितेंद्र के साथ फिक्स हो गई थी शादी


धर्मेंद्र और हेमा ने अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा था. वो छुप-छुपकर मिलते थे. लेकिन जब हेमा की मां को इस अफेयर के बारे में पता चला था तो वो टेंशन में आ गई थीं और उन्होंने हेमा को एक्टर जितेंद्र के साथ शादी करने के लिए मना लिया था.





बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, जितेंद्र के दिल में भी हेमा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर था. वहीं मां की रिक्वेस्ट पर हेमा जितेंद्र से शादी के लिए राजी हो गई थीं. दोनों फैमिली शादी के लिए चेन्नई गईं. लेकिन ये न्यूज लीक हो गई और धर्मेंद्र को पता चल गया. जैसे ही धर्मेंद्र को इसकी खबर मिली तो वो जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंच गए थे.


इस दौरान धर्मेंद्र थोड़े से नशे में भी थे. जब वो वहां पहुंचे तो सभी ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा लेकिन धर्मेंद्र ने एक न सुनी. हेमा के पापा धर्मेंद्र पर चिल्लाए भी थे कि तुम मेरी बेटी की जिंदगी से निकल क्यों नहीं जाते? तुम शादीशुदा मर्द हो, तुम मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते. इसके बाद बहुत सारी बहस के बाद धर्मेंद्र और हेमा को बात करने का मौका मिला. धर्मेंद्र ने हेमा से अपने प्यार की भीख मांगी थी और जितेंद्र से शादी न करने के लिए कहा. इसके बाद हेमा ने शादी जितेंद्र के साथ शादी नहीं की.


फिर 2 मई और 1980 को हेमा और धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गए थे. धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही हेमा से शादी की थी.


ये भी पढ़ें- तो इस वजह से विराट कोहली के कपड़े पहन लेती हैं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा