Hrithik Roshan Ex-Wife Sussanne Khan: कभी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ी में से एक रही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) की जोड़ी साल 2013 में टूट गई थी. दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था. तलाक के कई सालों बाद अब ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) और सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ कई मौकों पर स्पॉट किए जाते हैं. दोनों की ऐसी तस्वीरें जब भी सामने आती हैं, सोशल मीडिया पर धूम मच जाती है. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है. ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने एक वीडियो शेयर कर तहलका मचा दिया है.


बता दें, सुजैन खान इन दिनों कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहीं हैं. कैलिफोर्निया में सुजैन अकेली नहीं हैं, उनके साथ बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी हैं और इस बात की जानकारी खुद सुजैन ने साझा की है. सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके वेकेशन की तस्वीरों का एक कोलाज है.


आप भी देखिए वीडियो:






इंस्टाग्राम पर वीडियो कोलाज शेयर करते हुए सुजैन खान ने कैप्शन में लिखा, "हेला स्टोक्ड ... ️♥️🌻🌻🌻🦎🌵🌵🌴 #angelenos #californiadreamin". सुजैन ने पोस्ट के बैकग्राउंड सॉन्ग में द वीकेंड के 'गैसोलीन' को लगाया है. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही उन्होंने पूल में मस्ती करते हुए अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था.


ऋतिक और सुजैन के तलाक के बाद रिश्ते


साल 2013 में ऋतिक और सुजैन ने तलाक (Hrithik Roshan Sussanne Khan Divorce) ले लिया था. तलाक लेने के बावजूद दोनों ने अपने बीच अच्छे रिश्ते बनाए रखा. दोनों कई मौकों पर साथ नजर आते रहे हैं. साथ वेकेशन (Vacation) और पार्टी करते भी नजर आए हैं. दोनों ने हमेशा अपने बच्चों को हमेशा प्रायोरिटी दी है.


ये भी पढ़ें
Bhabiji Ghar Par Hain: घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में आए योगेश त्रिपाठी, एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतने पैसे!


Women Centric Film: कम बजट में बनती हैं वुमेन सेंट्रिक फिल्में, कृति सेनन ने कहा - हिचकिचाते हैं लोग