BhabiJi Ghar Par Hain Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौर, विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh), अंगूरी भाभी बनी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी बनी विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Shrivastava) नज़र आती हैं. हालांकि, इन लीड स्टार्स के साथ ही इस सीरियल में कुछ ऐसे किरदार भी नज़र आते हैं जो इस सीरियल की जान हैं. इन्हीं में से एक हैं ‘दरोगा हप्पू सिंह’, जिनका एपिक किरदार एक्टर योगेश त्रिपाठी ने निभाया है. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दरोगा हप्पू सिंह का किरदार ‘भाबी जी घर पर हैं’ में बतौर एक्सपेरिमेंट जोड़ा गया था. मेकर्स का सोचना था कि यदि यह किरदार लोगों को पसंद आता है तब तो इसे कंटीन्यू करेंगे वरना इसे ड्रॉप कर दिया जाता.




हालांकि, दरोगा हप्पू सिंह का किरदार लोगों को इस कदर पसंद आया कि इस किरदार को ध्यान में रखकर अलग से ही एक सीरियल ‘हप्पू की उलटन पलटन’ भी बनाया गया. बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने के लिए योगेश त्रिपाठी को प्रति एपिसोड 35 हज़ार रुपए तक मिलते हैं.




 
सीरियल में योगेश के कुछ डायलॉग बड़े ही फेमस हैं जैसे, ‘अरे दादा’, ‘नौ-नौ ठईया बच्चे और प्रेग्नेंट बीवी’ आदि. बताते चलें कि योगेश अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में आए हैं. योगेश त्रिपाठी के घर में सभी लोग टीचिंग प्रोफेशन से ताल्लुक रखते हैं.


ये भी पढ़ें: Rehman: फिल्मों में आने के लिए छोड़ दी पायलट की नौकरी, आखिरी वक्त में इस वजह से चली गई थी आवाज़


Koffee With Karan S7: करण जौहर के चैट शो में अक्षय कुमार के साथ शिरकत करेंगी सामंथा रुथ प्रभु, खुलेंगे कई राज