Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce: अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से जुड़े ढ़ेरों किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. इनदोनों की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी वहीं, कुछ साल डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज़ ने साल 1998 में शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद सबको चौंकाते हुए साल 2017 में इन्होंने एक दूसरे से तलाक ले लिया था.
बहरहाल, आज हम आपको अरबाज़ खान के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने अपने और मलाइका के रिलेशन पर खुलकर बात की थी. इस दौरान अरबाज़ खान ने कहा था कि उन्होंने कभी भी मलाइका के ऊपर कोई बंदिश नहीं लगाई थी. अरबाज़ ने इस इंटरव्यू में इस बात का भी जिक्र किया था कि उन्होंने मलाइका के करियर में काफी मदद की थी.
एक्टर की मानें तो उन्हें बचपन से ही इस बात की समझ थी कि कभी किसी को रोकना टोकना नहीं चाहिए. ऐसा करने से सामने वाला वही काम करने लगता है जिसके लिए उसे रोका टोका जाए. अरबाज़ ने इंटरव्यू में कहा भी कि यदि वे मलाइका को टोकते तो पलटकर वे भी उन्हें टोक सकती थीं.
ये भी पढ़ें- Nach Panjaban: अमिताभ बच्चन ने परफॉर्म किया 'नाच पंजाबन' स्टेप, वरुण धवन ने कुछ यूं किया रिएक्ट