गोदरेज कॉरपोरेशन राज कपूर के बंगले को तोड़कर मुंबई में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाएगी. यह खबर पहले ही सामने आ चुकी है. लेकिन गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड को कितने पैसे के सौदे में 'मेरा नाम जोकर' अभिनेता के घर का मालिकाना हक मिला? हालांकि, इस बारे में बहुत कल लोगों को मालूम होगा. करीबी सूत्रों के मुताबिक, गोदरेज के पास नए आवास प्रोजेक्ट से 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने की क्षमता है. प्रत्येक फ्लैट का बिक्री मूल्य कंपनी के मुताबिक ही निर्धारित की जाएगी.


गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए मुंबई के चेंबूर में जगह तलाश रही है. राज कपूर का पारंपरिक बड़ा बंगला इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उम्दा. गोदरेज के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि राज कपूर की फैमिली से खरीदी गई कुल जमीन एक एकड़ है. यहां एक नया लग्जरी घर होगा. गोदरेज ने कपूर परिवार के वारिसों से एक वैध अनुबंध में जमीन खरीदी थी. अनुबंध में जिक्र है कि बिक्री मूल्य को गोपनीय रखा जाता है.


चेंबूर में बनेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट


टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के नजदीक मुंबई के चेंबूर में देवना फार्म रोड पर हाउसिंग प्रोजेक्ट आ रहा है. इससे पहले 2019 में गोदरेज ने कपूर परिवार की एक और संपत्ति खरीदी थी. RK Studio स्थित हैं चेंबूर में एक प्रोजेक्ट भी निर्माणाधीन है, जो इसी साल पूरा हो जाएगा.


गोदरेज के प्रमुख गौरव पाण्डेय ने कहा, ''अपने पोर्टफोलियो में इस तरह के असाधारण काम को पाकर हम खुश हैं. हम पर इतना भरोसा करने के लिए हम कपूर परिवार के भी शुक्रगुजार हैं." 


गोदरेज जैसी मार्केटिंग कंपनियां पिछले कुछ सालों से बड़ी शुरुआत करना चाह रही हैं. गौरव ने कहा कि अगर चेंबूर में उनकी स्थिति मजबूत है, तो वे कारोबार में और समृद्ध होंगे.


घर से जुड़ी हैं कपूर फैमिली की यादें


कपूर परिवार के पुराने घर से बहुत सारी फैमिली इमोशन जुड़ी हैं. साथ ही यह एक इतिहास है. रणधीर कपूर ने कहा, "मैं यह नहीं बता सकता कि यह बंगला कपूर परिवार के लिए कितना मायने रखता है. इतनी सारी यादें...इतना इतिहास, यह सब यहां है. लेकिन गोदरेज के साथ हाथ मिलाकर हम इस पारिवारिक संपत्ति को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं. वे रियल एस्टेट कारोबार के विकास के लिए समर्पित देश के सबसे बड़े संगठनों में से एक हैं. इसलिए हम आशावादी हैं."


संयोग से, गोदरेज कंपनी ने पूरे भारत में ऐसे 15 से अधिक प्लॉट खरीदे हैं. भविष्य में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण के बाद जिनकी बिक्री मूल्य 28 हजार करोड़ रुपए के करीब होगी. कहा जा रहा है कि मार्च तक कुछ और जमीनों की लिस्टिंग कर दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 16’ के बाद Shalin Bhanot ने क्यों नहीं की एक्स वाइफ संग बात? दलजीत ने बताया- 'बेटे को भी नहीं...'