Dalljiet Kaur On Ex Husband Shalin Bhanot: शालीन भनोट और दलजीत कौर की लव लाइफ प्यार से शुरू हुई थी, लेकिन इसका अंत कई आरोपों के साथ खत्म हुआ था. तलाक लेने के बाद कपल के बीच थोड़ी कड़वाहट थी, लेकिन अब उनके बीच वह भी मिट गई. हाल ही में, जब शालीन ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब एक्ट्रेस ने उनका साथ दिया था. वहीं, शो से बाहर निकलने पर शालीन ने एक्स वाइफ की दूसरी शादी पर खुशी जताई थी. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने कहा है कि शालीन ने अभी तक उनसे और उनके बेटे से बात नहीं की है.


शालीन ने नहीं की दलजीत को फोन


दलजीत कौर ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में खुलासा किया है कि, ‘बिग बॉस 16’ से बाहर निकलने के बाद अभी तक शालीन ने उन्हें या उनके बेटे को कॉन्टैक्ट नहीं किया है. दलजीत कहना है कि ‘बिग बॉस’ की जर्नी एक रोलर कोस्टर की सवारी जैसी है, जिससे वह भी गुजरी हैं. दलजीत ने कहा, “बिग बॉस में उनके साथ कई उतार-चढ़ाव आए और मेरे लिए भी ऐसा था. यह हंगामे से भरा था और मैं खुश हूं कि बिग बॉस खत्म हो गया. मुझे यकीन है कि वह मेरे लिए खुश होंगे. उन्होंने अभी तक कॉल करके जेयडन के बारे में भी नहीं पूछा है. इसलिए वह जब भी कॉल करेंगे, वह मुझे बधाई देंगे. वह पीआर और इंटरव्यूज में बिजी होंगे. मुझे यकीन है कि वह मेरे लिए खुश होंगे.”






दूसरे होने वाले पति पर बोलीं दलजीत


दलजीत कौर ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह पिछले साल दुबई की एक पार्टी में निखिल से मिली थी. दलजीत का कहना है कि पार्टी में निखिल के पैरों में लगी नेलपॉलिश ने उनका ध्यान खींचा था. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे पता चला कि उनकी दो बेटियां हैं और वह पैरों में जो भी नेल पॉलिश लगाए, उन्हें इसमें कोई भी दिक्कत नहीं होती है. वह लड़कियों के पिता होने पर काफी कंफर्टेबल हैं, जो मुझे कॉन्फिडेंस देता है, क्योंकि मैं भी लाइफ में कॉन्फिडेंट मां हूं.” बता दें कि, शालीन से दलजीत ने 2009 में शादी की थी और साल 2015 में उनका तलाक हो गया था.


यह भी पढ़ें- Shahnawaz Pradhan Death: 'मिर्जापुर' में 'गुड्डु भैया' के ससुर बने शाहनवाज प्रधान का निधन, 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत