Shehzada Box Office Collection: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर और रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शहजादा’ 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये फिल्म उस समय रिलीज हुई है जब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) धुंआधार कमाई कर रही है. साथ ही  ‘शहजादा’ को ‘एंट मैन 3’ से भी टक्कर मिली है जो इसी के साथ रिलीज हुई है. इन सबके बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म को रिलीज के पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग मिली है. चलिए जानते हैं फिल्म ने फर्स्ट डे कितने करोड़ बटोरे हैं.


शहजादा’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन
कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 2’ के जरिए पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. वहीं अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले कार्तिक आर्यन अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं ऐसे में ‘शहजादा’ से भी फिल्म मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. इन सबके बीच फिल्म के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं फिल्म 85 करोड़ रुपयों के बजट में तैयार हुई हैं. ऐसे में ओपनिंग डे का कलेक्शन एवरेज माना जा रहा है. हालांकि कार्तिक की 'शहजादा 'का पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. 


तेलुगू फिल्म की रीमेक है कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’
बता दे कि कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुल’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया था. ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन और परेश रावल भी अहम रोल मे हैं. कार्तिक की ‘शहजादा’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अब वीकेंड पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी.


ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan से लेकर Amitabh Bachchan तक ये दिग्गज इन मूवीज में लगा चुके हैं टीचर बन क्लास, मूवीज हैं यहां मौजूद