Fighter Box Office Collection Worldwide Day 10: 'फाइटर' थिएटर्स में छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म का बुखार दर्शकों के सिर पर सवार है और ऐसे में फैंस ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. जहां 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है तो वहीं दुनिया भर में भी 'फाइटर' का कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर है.


ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन की मानें तो दूसरे शनिवार 'फाइटर' के कारोबार में कमाल की बढ़ोतरी हुई है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 287 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी मनोबाला विजयन ने एक्स पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'फाइटर' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस, ऋतिक रोशन - दीपिका पादुकोण के 'फाइटर' ने दूसरे शनिवार को छलांग लगाई.






ऋतिक रोशन की टॉप 5 में शुमार हुई 'फाइटर'
बता दें कि अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ 'फाइटर' ऋतिक रोशन के करियर की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है. एक्टर के पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो पहले नंबर पर वॉर, दूसरे नंबर पर क्रिश 3, तीसरे नंबर पर बैंग बैंग, चौथे नंबर पर 'फाइटर' और पांचवें नंबर पर अग्निपथ है.






घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'फाइटर' का दबदबा
'फाइटर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बनाया हुआ है. फिल्म ने भारत में अब तक 162.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइटर' एक एरियल एक्शन फिल्म है. फिल्म के हवाई स्टंट वाले सीन हवा में ही फिल्माए गए हैं. 'फाइटर' के स्टारकास्ट की बात करें तो ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंग ग्रोवर अहम किरदार में दिखाई दिए हैं.


ये भी पढ़ें: 'वे महिलाओं को घटिया रोल देते हैं...', विक्रांत मैसी ने बताई टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह