Vikrant Massey On TV Industry: विक्रांत मैसी अपनी आखिरी रिलीज फिल्म '12वीं फेल' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब तीन महीने बाद भी उनकी फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर पर सवार है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी और इसके बाद ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है. 


'12वीं फेल' की सक्सेस के बाद विक्रांत मैसी के हाथ कई बड़ी फिल्में लगी हैं. विक्रांत पहले भी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. हालांकि फिल्मों से पहले वे टीवी इंडस्ट्री में काफी समय तक काम कर चुके हैं. अब एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह से पर्दा उठाया है. बता दें कि विक्रांत 'बालिका वधू', 'धरम वीर' और 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' जैसे टीवी सीरियल्स की हिस्सा रह चुके हैं.


'वे जिस तरह का कंटेंट बना रहे हैं...'
एबीपी लाइव से बात करते हुए विक्रांत ने अपनी टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई. उन्होंने कहा- 'एक वजह थी कि मैंने टेलीविजन छोड़ा. मैं टेलीविजन को एंजॉय नहीं करता क्योंकि वे जिस तरह का कंटेंट बना रहे हैं, मैं उसे सब्सक्राइब नहीं करता. मुझे आज भी यह बहुत सब्स्टैंडर्ड लगता है. शायद ये एंटरटेनमेंट की उनकी परिभाषा है. वे महिलाओं को घटिया रोल देते हैं.'


बालिका वधू को लेकर कही ये बात
विक्रांत ने 'बालिका वधू' करने को लेकर आगे कहा-  मैं 'बालिका वधू' का हिस्सा था और इस शो ने सैकड़ों और लाखों लोगों को मजबूत बनाया. मैं गर्व से कह सकता हूं कि शो ने महिला सुरक्षा और गर्ल्स एजुकेशन को लेकर बहुत योगदान दिया. इस तरह का कंटेंट करने के बाद मेकर्स के साथ मेरे बहुत झगड़े हुए और मैंने कुछ शो छोड़ दिए. 


विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी के पास फिलहाल आदित्य निंबाल्कर की 'सेक्शन 36' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्में हैं. इसके अलावा उनके पास एकता कपूर की भी एक फिल्म पाइपलाइन में होने की खबर है.


ये भी पढ़ें: 'हमारा तलाक नहीं हुआ है...', सेपरेशन की खबरों को लेकर बोले पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे, एक्ट्रेस के फेक डेथ स्टंट को किया सपोर्ट