Laapata Ladies: किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म 1 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फिल्म में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, छाया कदम के अलावा रवि किशन भी दमदार किरदार अदा करते दिखाई देने वाले हैं.


अब किरण राव ने खुलासा किया है कि 'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था. आमिर फिल्म में वही रोल निभाना चाहते थे जो रवि किशन ने निभाया है. लेकिन किरण ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. द वीक को दिए एक इंटरव्यू में किरण ने कहा- 'आमिर और मैंने काफी डिस्कस किया कि उन्हें ये रोल करना चाहिए या नहीं जो रवि किशन ने निभाया है.'






आमिर खान करना चाहते थे रोल
किरण ने बताया, 'आमिर ने कहा कि उन्हें वो रोल काफी पसंद है और वो सच में इसे करना चाहते हैं. उन्होंने ऑडिशन दिया और बहुत अच्छा रोल किया लेकिन जब मैंने रवि किशन को देखा और दोनों को कंपेयर किया तो मुझे लगा कि रवि किशन ने इस रोल में अलग ही जान फूंक दी. वह आपको हैरान कर देते हैं. क्योंकि आप नहीं जानते कि उनसे किस तरह की उम्मीद की जाए.'


रवि किशन लगे आमिर खान से बेहतर!
किरण राव आगे कहती हैं, 'जब आमिर किसी रोल में होते हैं तो अपने किरदार के लिए एक उम्मीद पहले से ही बना लेते हैं. पता होता है कि वह ऐसा ही करेंगे. लेकिन रवि के केस में ऐसा नहीं. ऐसे में रवि इस रोल को उनसे अच्छे से कर सकते हैं और शायद मैं इनके साथ पूरा जस्टिस नहीं कर पाऊंगी.'


फिल्म को TIFF में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन
बता दें 'लापता लेडीज' के साथ किरण राव ने लंबे समय बाद डायरेक्शन में कमबैक किया है. उनकी ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. फिल्म को 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में अपनी स्क्रीनिंग के बाद स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.


ये भी पढ़ें: जिम में हुई मुलाकात, 7 सालों तक छिपाया अफेयर... अब अपने ड्रीम बॉय के साथ शादी करने जा रहीं टीवी की 'पार्वती'